मुस्कान कार्यक्रम के लिए रतलाम का जिला अस्पताल सर्टिफाइड, एमसीएच को एसेसमेंट में मिले 88 फीसदी अंक

रतलाम के जिला अस्पताल को मुस्कान कार्यक्रम के लिए सर्टिफाइड किया गया। इससे शिशुओं की स्वास्थ्य की गुणवत्ता में सुधार आएगा।

मुस्कान कार्यक्रम के लिए रतलाम का जिला अस्पताल सर्टिफाइड, एमसीएच को एसेसमेंट में मिले 88 फीसदी अंक
जिला अस्पताल रतलाम।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा मुस्कान कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अस्पतालों में शिशु स्वास्थ्य के लिए दी जा रही गुणवत्तापूर्ण सेवाओं का केंद्र स्तरीय दल द्वारा एसेसमेंट किया जाता है। इस संबंध में रतलाम जिले के जिला अस्पताल का एसेसमेंट 4 से 6 सितंबर 2023 को किया गया था। इस दौरान दल द्वारा चार प्रमुख मानकों पर सेवा एवं गुणवत्ता आधारित मूल्यांकन किया गया।

सिविल सर्जन डॉ. एम. एस. सागर ने बताया कि रतलाम के एम. सी. एच. अस्पताल ने इस संबंध में चारों मानकों पर खरा उतारते हुए 88 प्रतिशत अंक हासिल किए। इस आधार पर रतलाम के जिला अस्पताल को शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मुस्कान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है। इसके लिए जिले के शिशु रोग विभाग के चिकित्सक डॉ. आर. सी. डामोर, डॉ. ए. पी. सिंह, डॉ. अरविंद परिहार, डॉ. सोनू कुशवाह एवं नर्सिंग ऑफिसर का उल्लेखनीय प्रयास रहा।  जिला चिकित्सालय रतलाम के शिशु स्वास्थ्य विंग की इस उपलब्धि के लिए सिविल सर्जन ने सभी के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने के लिए निर्देशित किया है।