ठेकेदार V/S पार्षद : नगर निगम के ठेकेदार से अभद्रता से ठेकेदार एसोसिएशन में रोष, भाजपा जिला अध्यक्ष को दी लिखित शिकायत

रतलाम नगर निगम के ठेकेदार एसोसिएशन ने भाजपा पार्षद पर ठेकेदार से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष को शिकायत की।

ठेकेदार V/S पार्षद : नगर निगम के ठेकेदार से अभद्रता से ठेकेदार एसोसिएशन में रोष, भाजपा जिला अध्यक्ष को दी लिखित शिकायत
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय को भाजपा पार्षदों के विरुद्ध लिखित शिकायत सौंपते नगर निगम के ठेकेदार।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम में ठेकेदारों और भाजपा पार्षदों के बीच खींचतान जारी है। ठेकेदार एसोसिएशन ने भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय को लिखित शिकायत देकर पार्टी के पार्षदों द्वारा ठेकेदार के साथ की गई अभद्रता पर रोष जताया है। ठेकेदारों का आरोप है कि पार्षद बेवजह परेशान करते हैं।

ठेकेदार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राहुल मित्तल ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष उपाध्याय को लिखित शिकायत दी। मित्तल ने बताया कि वे शनिवार को किसी काम से नगर निगम गए थे, उस समय वहां भाजपा के 5-6 पार्षद बैठे थे। उनमें से भाजपा परमानंद योगी ने मित्तल को रोककर अपना हैंडबैग दिखाने के लिए कहा। मित्तल ने अपना बैग दिखाने से इंकार कर दिया। ठेकेदार ने कहा कि आप थाने चलिए, वहां मैं अपना बैग दिखा दूंगा। इस पर पार्षदों ने उनसे बदसलूकी की और गली-गलौच की।

इतना ही नहीं, मौके पर मौजूद पार्षद रत्नदीप सिंह राठौर ने कहा कि- 15 दिन रुक जाओ फिर सब ठेकेदार को औकात दिखा देंगे। सब ठेकेदार ज्यादा तेज चल रहे हैं। आखिर, इनको शनिवार और रविवार को यहां आने कौन देता है। उन्होंने निगम के चपरासी से ठेकेदार मित्तल को निगम से बाहर निकलने का कहा। मित्तल का आरोप है कि ऐसा कृत्य उनके साथ एक दिन पूर्व में भी किया गया था। तब भी हैंडबैग दिखाने के लिए कहा गया था। तब हैंडबैग दिखा दिया था। बैग में ठेकेदार के कार्य संबंधी जरूरी दस्तावेज थे।

इन्हें भी दी प्रतिलिपि

ठेकेदार एसोसिएशन ने भाजपा जिला अध्यक्ष उपाध्याय से कहा कि पार्षदों पर कार्रवाई की जाए। यदि ठेकेदारों के साथ कुछ भी होता है तो उक्त पार्षद जिम्मेदार होंगे। एसोसिएशन ने मामले की शिकायत नगरीय प्रशासन विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट को भी लिखित में की है। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।