राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शिक्षक संगोष्ठी आयोजित, विनीता ओझा और सुनील कदम जिलास्तरीय संगोष्ठी के लिए चयनित

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। रतलाम विकासखंड से विनीता ओझा और सुनील कदम का जिला स्तरीय संगोष्ठी के लिए चयन हुआ।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शिक्षक संगोष्ठी आयोजित, विनीता ओझा और सुनील कदम जिलास्तरीय संगोष्ठी के लिए चयनित
जिला स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी से पहले विकासखंड संगोष्ठी में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार व्यक्त करते शिक्षक।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लोक शिक्षा संचालनालय भोपाल के निर्देश पर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विकासखंड स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागोद रोड, रतलाम में हुई संगोष्ठी में रतलाम विकासखंड के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभागिता कर विचार व्यक्त किए।

निर्णायक मंडल में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोक लोढ़ा (प्रतिनिधि), संयोजक एवं प्राचार्य सुभाष कुमावत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम, एस. एल. गौड़ (सेवानिवृत प्राचार्य) एवं चंचल जायसवाल (सेवानिवृत व्याख्याता) रहे। प्रतियोगियों में से एक पुरुष व एक महिला शिक्षक का चयन वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार निर्णायक मंडल ने किया। विचारों का सूक्ष्मता से परीक्षण करने के बाद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम के व्याख्याता सुनील कुमार कदम एवं शासकीय हाईस्कूल घटला की शिक्षिका विनीता ओझा जिला स्तरीय संगोष्ठी के लिए चयन किया गया। संचालन डॉ. ज्योति चावला ने किया। आभार सुनील कदम ने माना।