पेट्रोल-डीजल पर पहरा : रतलाम में वाहन चालकों को इतना ही मिलेगा पेट्रोल-डीजल, कालाबाजारी करने पर किराना व्यवसायी पर हुई कार्रवाई

रतलाम जिले में पेट्रोल और डीजल बेचने की मात्रा निर्धारित कर दी गई है। अब पंप संचालक उससे ज्यादा पेट्रोल-डीजल बेच नहीं सकेंगे।

पेट्रोल-डीजल पर पहरा : रतलाम में वाहन चालकों को इतना ही मिलेगा पेट्रोल-डीजल, कालाबाजारी करने पर किराना व्यवसायी पर हुई कार्रवाई
रतलाम जिले में पेट्रोल व डीजल बेचने की मात्रा निर्धारित की गई है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भास्कर लाक्षाकार ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। उन्होंने जिले में पेट्रोल पंपों से वाहनों को पेट्रोल-डीजल बेचने की मात्रा निर्धारित कर दी है। इससे ज्यादा पेट्रोल-डीजल बेचने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने पंप संचालकों को रिजर्व स्टॉक से विक्रय का आदेश दिया है। इस बीच प्रशासन की टीम ने पेट्रोल की कालाबाजारी करने पर एक किराना व्यवसायी के विरुद्ध कार्रवाई की है।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी लाक्षाकार के अनुसार पेट्रोल पंप विभिन्न वाहनों को निर्धारित मात्रा से अधिक डीजल-पेट्रोल विक्रय नहीं कर सकेंगे। यह आदेश आमजन की सुविधा, कुशलक्षेम् बनाए रखने एवं किसी भी अप्रिय स्थिति को निर्मित होने से रोकने के लिए जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार जिले में कोई भी पेट्रोल पंप संचालक दो पहिया वाहन और तीन पहिया ऑटो में 500 रुपए तथा चार पहिया वाहन (मालवाहक के अतिरिक्त) में 1500 रुपए से अधिक का डीजल-पेट्रोल प्रदाय नहीं कर सकेंगे। जारी आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध होगा, यह आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

रिजर्व स्टॉक से पेट्रोल-डीजल विक्रय करने के निर्देश

कलेक्टर लाक्षाकार ने जिले में पेट्रोल पंप संचालकों को रिजर्व स्टॉक से पेट्रोल एवं डीजल विक्रय करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर लाक्षाकार के निर्देश पर आपूर्ति विभाग ने रतलाम के बाजना बस स्टैंड स्थिति एक किराना दुकान के विरुद्ध कार्रवाई की। यहां राठौड़ इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर हितेश पिता रामचंद्र राठौड़ को पेट्रोल विक्रय करते हुए पाया। मौके से प्लास्टिक की दो कैन में भरा आठ लीटर पेट्रोल जप्त किया। साथ में प्लास्टिक की 250 मिली लीटर की खाली बोतल नापने के लिए और दो कुप्पी (झब्बी) भी पाई गई हैं। जप्तशुदा पेट्रोल की सुपुर्दगी फव्वारा चौक स्थित मेसर्स रतलाम ऑटोमोबाइल डीलर HPCL को दी गई है।