एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मालव केसरी श्री सौभाग्यमल जी मसा के सुशिष्य धर्मदासगण नायक श्रमण संघीय प्रवर्तक गुरुदेव श्री प्रकाश मुनिजी मसा 'निर्भय' का 61वां जन्म दिवस 28 नवंबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर जप, तप और त्याग के साथ गुणानुवाद सभा का आयोजन भी किया जाएगा।
श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में धार्मिक अनुष्ठान श्री सौभाग्य साधना एवं जनकल्याण परिसर सागोद रोड पर होंगे। सुबह 8.30 बजे जाप और उसके बाद गुणानुवाद सभा होगी। इस बार यह पावन दिन प्रति माह नवमी पर होने वाले मालव केसरी गुरुदेव श्री सौभाग्यमल जी मसा के जाप के साथ आया है। आयोजन में रतलाम के अलावा इंदौर, उज्जैन, नासिक, बदनावर, खाचरौद, राजगढ़, लिमड़ी, सैलाना सहित देशभर के कई अनुयायी आएंगे। बता दें कि धर्मदास गणनायक श्रमण संघीय प्रवर्तक गुरुदेव श्री प्रकाश मुनिजी मसा 'निर्भय' का जन्म रतलाम में हुआ था। जन्मोत्सव में गुणानुवाद सभा का आयोजन श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल ट्रस्ट, श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जनकल्याण परिसर, श्री सौभाग्य जैन युवक मण्डल, श्री सौभाग्य प्रकाश भक्त मण्डल, श्री सौभाग्य जैन महिला मण्डल, बालिका व बालक मण्डल के तत्वावधान में होगा।
अगले वर्ष रतलाम आएंगे प्रवर्तकश्री, चातुर्मास इंदौर में होगा
श्री सौभाग्य जैन युवक मण्डल के सौम्य चत्तर ने बताया मध्य प्रदेश स्थानकवासी जैन श्री संघ के प्रतिनिधियों ने नासिक पहुंचकर प्रवर्तकश्री से प्रदेश में आने की विनती की थी। संघ के अनुसार कई वर्षों से प्रवर्तकश्री का मालवा क्षेत्र में प्रवास नहीं हुआ है। उन्होंने विनती स्वीकार कर 2022 में रतलाम आने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने मालवा क्षेत्र में दो मुमुक्षु की दीक्षा करने की स्वीकृति भी प्रदान की। प्रवर्तक श्री का 2022 का चातुर्मास इंदौर में महावीर भवन ट्रस्ट को प्राप्त हुआ है।