विक्रम विश्वविद्यालय की 17 से 24 जनवरी तक होने वाली सभी स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं स्थगित

विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 17 से 24 जनवरी तक होने वाली स्नातकोत्तर कक्षाओं की सभी परीक्षाएं स्थगित की गई हैं।

विक्रम विश्वविद्यालय की 17 से 24 जनवरी तक होने वाली सभी स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं स्थगित
विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की परीक्षाएं निरस्त।

एसीएन टाइम्स @ उज्जैन । विक्रम विश्विद्यालय उज्जैन द्वारा 17 से 24 जनवरी तक आयोजित की जाने वाली सभी स्नातकोत्तर परीक्षाएं स्थगति कर दी गई हैं। जारी आदेश के अनुसार स्थगित की गई परीक्षाओं का कार्यक्रम शीघ्र जारी किया जाएगा।

परीक्षाएं निरस्त करने को लेकर परीक्षा नियंत्रक द्वारा सोमवार को आदेश जारी किया गया। इसमें बताया गया है कि सत्र 2022-23 की महाविद्यालयों में 17 से 24 जनवरी तक होने वाली स्नातकोत्तर की सभी परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती हैं। यह आदेश एम.ए., एम.कॉम, एम.एससी., एम.ए.एससी, एम.एस.डब्ल्यू के प्रथम, तृतीय सेमेस्टर की नियमित, स्वाध्यायी, पूर्व और एटीकेटी की कक्षाओं की परीक्षाओं पर लागू होगा।

इसके अलावा शेष सभी परीक्षाएं अपनि न्रधारित समय और तारीख को होंगी। स्थगति की गई कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए अलग से कार्यक्रम जारी किया जाएगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए प्रश्न-पत्र के लिफाफों पर इन स्थगित प्रश्नपत्रों के लिए जो तारीख निर्धारित होगी, उसे प्राचार्य अपनी देख-रेख में प्रश्न पत्रों पर तारीख अंकित कराएंगे।