मतदाता जागरूकता अभियान : पलसोड़ी संकुल में शिक्षकों ने निकाली वाहन रैली, शत-प्रतिशत मतदान का किया आह्वान, शपथ भी दिलाई
स्वीप अभियान के तहत रतलाम जिले के पलसोड़ी संकुल में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें शिक्षकों ने लोगों को अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 219 के पलसोड़ी संकुल अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलसोड़ी में स्वीप गतिविधि का आयोजन किया गया। इसके तहत मतदाता जागरूकता वाहन रैली निकाली गई। इस दौरान शत-प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
एसडीएम त्रिलोचन गौड़ के निर्देशन और स्वीप नोडल अधिकारी तहसीलदार पिंकी साठे के मार्गदर्शन में नायाब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा ने संकुल के शिक्षकों की वाहन रैली को हरी झंडी दिखाई। यह पलसोड़ी गांव के समस्त मार्गों से होती हुई माध्यमिक विद्यालय में विसर्जित हुई। रैली में संकुल के शिक्षक व बच्चे शामिल हुए। रैली का नेतृत्व संकुल की प्रभारी प्राचार्य वहीदा रहमान व स्वीप प्रभारी डॉ. साधना खराड़ी ने किया।
रैली में वरिष्ठ शिक्षक रजनीश चौहान, राजेश कोठारी, राधा मालवीय, राजेश टटावत, रेखा बंजारा, राकेश चारेल, वर्षा गामड़, शबनम खान, अनीता गामड़, पराग जैन, राधिका कुमावत, कन्हैयालाल खराड़ी, गोपाल उपाध्याय, आशीष मिश्रा, राजेंद्र सिंह राठौर,, फतेहसिंह मईड़ा एवं जनशिक्षा केंद्र के सभी शिक्षक शामिल हुए। सभी को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी लक्ष्मण मालवीय ने दिलाईl संचालन रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की स्वीप टीम के सहायक नोडल योगेश सरवाड़ ने किया। आभार प्रदर्शन सुनील कुमार गौड़ ने किया।