छोटी उम्र - बड़ा संकल्प : बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का संदेश देने 9 साल की रक्षिता और 8 की सान्वी रोज चला रहीं 120 किमी साइकिल, 37 दिन में 3700 किमी दूरी तय करेंगी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश के साथ 9 एवं 8 साल की दो बेटियां कश्मीर से कन्याकुमारी तक की 3700 किमी यात्रा साइकिल से कर रही हैं।

छोटी उम्र - बड़ा संकल्प : बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का संदेश देने 9 साल की रक्षिता और 8 की सान्वी रोज चला रहीं 120 किमी साइकिल, 37 दिन में 3700 किमी दूरी तय करेंगी
कश्मीर से कन्याकुमारी तक की साइकिल यात्रा पर निकलीं रक्षिता और सान्वी का स्वागत करते केशव स्पोर्ट्स तथा भाजपा के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, खेल प्रकोष्ठ और व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी।

कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा पर निलकी बेटियों ने कहा- कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बड़े संकल्प बड़ी उम्र और डील-डौल से पूरे नहीं होते, बल्कि ये साकार होते हैं हौसले और जज्बे से। खेलने-कूदने की उम्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाए जैसा बड़ा संदेश लेकर साइकिल से निकली दो नन्हीं बालिकाएं रोज 100 से 120 किमी की दूरी तय कर रही हैं। इन बेटियों के रतलाम पहुंचने पर केशव स्पोर्ट्स तथा भाजपा के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, खेल प्रकोष्ठ और व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

छोटी उम्र में बड़ा संकल्प लेकर घर से निकल पड़ीं ये बेटियां हैं राजस्थान के झुंझुनी जिले की 9 वर्षीय रक्षिता चौधरी और उत्ताखंड के टिहरी की 9 वर्षीय सान्वी पुंडीर। दोनों ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की 3700 किलोमीटर की दूरी 37 दिन में पूरी करने का लक्ष्य तय किया है। इसे प्राप्त करने के लिए दोनों 100 से 120 किलोमीटर साइकिल चलाती हैं। दोनों करीब 1750 किलोमीटर दूरी तय कर मध्यप्रदेश के रतलाम पहुंची।

दोनों बच्चियों का जोश और जुनून देखते ही बनता है। बच्चियों का कहना है कि सफलता का को कोई शॉर्टकट नहीं होता और कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। रक्षिता और सान्वी कहती हैं कि जब वे बालिकाओं की भ्रूण हत्या के बारे में सुनती हैं तो मन दुखी हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए वे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश लेकर आगे बढ़ रही हैं। अब तक के सफर में कई जगह अच्छे अनुभव भी मिले हैं।

इन्होंने किया बच्चियों की हौसलाअफजाई

जयेश राठौर ने बताया दोनों बेटियों का केशव स्पोर्ट्स सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर स्वागत किया गया। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनीष शर्मा, खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक यतेंद्र भारद्वाज, कमलेश जोशी, बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रवीण गुप्ता, अभिषेक पटेल, सौरभ शर्मा, राहुल जाट, आनंद परमार, मुन्ना, दसरथ प्रजापति, कैलाश पंड्या सहित अन्य ने स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।