एक सेवानिवृत्ति ऐसी भी : प्रो. वी. के. जैन ने वरिष्ठ प्राध्यापक पद से अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर कराया 101 आराधकों का एकासना

शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम के प्राध्यापक प्रो. वी. के. जैन की सेवानिवृत्ति के मौके पर 101 आराधकों ने एकासना किया।

एक सेवानिवृत्ति ऐसी भी : प्रो. वी. के. जैन ने वरिष्ठ प्राध्यापक पद से अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर कराया 101 आराधकों का एकासना
प्रो. वी.के. जैन की सेवानिवृत्ति पर त्रि-स्तुतिक श्रीसंघ में 101 आराधकों ने एकासना किया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आपने सेवा कार्य से सेवानिवृत्ति के कई आयोजन देखे होंगे लेकिन आज एक अनूठा आयोजन रतलाम त्रि-स्तुतिक श्री संघ में देखा गया। अवसर था श्री संघ के सुश्रावक एवं परिषद् के पूर्व सचिव  वी. के. जैन के शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम से वरिष्ठ प्राध्यापक के पद से सेवानिवृत्ति का। प्रो. वी. के. जैन ने अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर संघ में सामूहिक एकासने करवाने का भाव व्यक्त किया। इसके चलते रतलाम के नीमवाला उपाश्रय पर 101 आराधकों ने देव वंदन सह एकासाने की आराधना की।

ट्रस्ट मंडल व परिषद् ने प्रो. जैन के दीर्घ और स्वस्थ जीवन की मंगल कामना के साथ उनके शुभ भावों की अनुमोदना की। इस अवसर पर संघ और परिषद् के निर्मल कटारिया, सतीश खेड़ावाला,  डॉ. निर्मल मेहता, उपेन्द्र कोठारी, सुरेन्द्र गंग, प्रवीण संघवी, पंकज राठौर, अभय सकलेचा, विनय सुराणा, धर्मेन्द्र रांका, कमलेश भंडारी, अभय बरबोटा, नरेन्द्र छाजेड़, नरेन्द्र घोचा, पंकज खेड़ावाला, विकास गादिया, संजय कोठारी, अर्पित आंचलिया, मुकेश  जैन, संदेश खेड़ावाला, सतीश चोरड़िया, आनंद जैन, भूपेश कटारिया, सरोज कांसवा, ममता भंडारी, रीता मेहता, मधु जैन, मधु गांग एवं बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थी। संचालन ट्रस्ट मंडल के उपाध्यक्ष सतीश खेड़ावला ने किया।