क्रमोन्नति के आदेश जारी करवाने के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश ने जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा

12 और 24 वर्ष पर मिलने वाली क्रमोन्नति के आदेश जारी करवाने की मांग को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

क्रमोन्नति के आदेश जारी करवाने के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश ने जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त को क्रमोन्नति आदेश जारी करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आजाद अध्यापक शिक्षक संघ रतलाम के प्रतिनिधिमंडल ने जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त रंजना सिह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसमें प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी करने को लेकर चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल ने संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गोंड, जिला उपाध्यक्ष किरण पाटीदार एवं सैलाना ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश परमार के नेतृत्व में सहायक आयुक्त से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें ज्ञापन देकर 12 व 24 वर्ष की सेवा पर मिलने वाले क्रमोन्नति प्रस्ताव पर चर्चा की। सहायक आयुक्त रंजना सिंह ने बताया कि आप लोगों के समस्त प्रकरणों को अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास उज्जैन के संभागीय उपायुक्त को भेज दिए गए हैं। क्रमोन्नति सम्बन्धी सारा कार्य संभागीय उपायुक्त कार्यालय उज्जैन से ही होगा।

दूरभाष पर की संभाग आयुक्त से चर्चा

संघ के संभाग अध्यक्ष शुक्ला ने क्रमोन्नति प्रस्ताव की स्थिति को लेकर संभाग आयुक्त कार्यालय उज्जैन से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया। वहां से अवगत कराया गया कि 2013 में नियुक्त  प्राथमिक शिक्षकों व माध्यमिक शिक्षकों के 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके लोकसेवकों के क्रमोन्नति सम्बन्धी प्रस्ताव कार्यालय को प्राप्त हो चुके हैं। जो लोकसेवक प्रतिनियुक्ति पर हैं उनके प्रस्ताव मिलने शेष है। वहां से बताया गया कि प्राथमिक शिक्षकों के संबंध में कुछ मार्गदर्शन की आवश्यकता है कि उनके आदेश संबंधित जिले सहायक आयुक्त से होंगे या संभागीय उपायुक्त से होंगे। क्रमोन्नति आदेश जारी करने की प्रक्रिया अभी प्रारंभ होने की पूर्ण संभावना है। इसलिए समस्त शिक्षक जिनकी क्रमोन्नति लम्बित है, उनके एक माह में आदेश संभावित हैंl

ये रहे उपस्थित

ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव राजेश स्वर्णकार, जिला महासचिव रामकरण कनेरिया, गोविंद पाटीदार, आशीष मिश्रा, सुप्रीत छाजेड़, प्रकाशचंद धाकड़, अजय शर्मा, राजेश परमार, भरत चौधरी, ओमप्रकाश मालवीय सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।