स्वदेशी से स्वावलंबन : विदेशी चीजों का त्याग कर स्थानीय उत्पादों के उपयोग का किया आह्वान

रतलाम के प्रधानमंत्री एक्सिलेंस कॉलेज में स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया।

स्वदेशी से स्वावलंबन : विदेशी चीजों का त्याग कर स्थानीय उत्पादों के उपयोग का किया आह्वान
स्वदेशी से स्वावलंबन अभियान की कार्यशाला को संबोधित करते प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा युवा विद्यार्थियों के मध्य स्वदेशी जागरण मंच के साथ स्वदेशी से स्वावलंबन अभियान कार्यशाला का आयोजन प्रधानमंत्री एक्सिलेंस कॉलेज में किया गया। मुख्य अतिथि विनोद करमचंदानी, मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक स्वतंत्र प्रताप सिंह रहे।

आयोजन में मुख्य अतिथि विनोद करमचंदानी ने कहा कि हमें स्वदेशी से स्वावलंबन की ओर बढ़ना है, विदेशी चीजों का त्याग कर स्थानीय उत्पादकों का ही उपयोग करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन शॉपिंग के बजाय स्वदेशी उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने का आह्वान किया। इसके फायदे भी बताए। मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक स्वतंत्रप्रताप सिंह ने कहा कि छोटी-छोटी चीजों से लेकर लघु उद्योग तक हमारे देश में बनी हुई वस्तुओं का उपयोग हम करेंगे तो ही हमारा घर स्वदेशी, गांव स्वदेशी, शहर स्वदेशी और हमारा देश स्वदेशी बन पाएगा। हमें जन-जन को जागरूक करना है, विदेशी वस्तुओं का त्याग करना है। इसके लिए सभी को शपथ भी दिलवाई गई।

स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना का उद्देश्य बताया

जिला संयोजक ओम प्रकाश पुरोहित ने अपने विचार रखते हुए स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना एवं उसके द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने परिषद द्वारा स्वदेशी सांवलंबन अभियान अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की भूमिका रखते हुए परिषद के द्वारा वर्तमान में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

ये उपस्थित रहे

इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य वाय. के. मिश्रा ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं वक्ताओं का स्वागत अभिनंदन किया। संचालन विकासखंड समन्वयक शैलेंद्रसिंह सोलंकी ने एवं आभार प्रदर्शन सामाजिक संस्था श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन अध्यक्ष नरेंद्र श्रेष्ठ ने किया। कार्यशाला में विद्यालय के व्याख्याता डॉ. मिलिंद डांगे, उर्वशी सांखला, दिव्या कामटे, समग्र शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष जयराज सिंह देवड़ा, शृष्टि सेवा समिति अध्यक्ष टांक एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।