Ratlam's need from MP Damor : अभी भी औद्योगिक विकास की दृष्टि से रतलाम को प्रदेश व केंद्र के सहयोग की दरकार, सराफा व्यवसायियों के विरुद्ध पुलिस केस पर जताई चिंता
Ratlam's need from MP : सांसद जीे. एस. डामोर ने दीप मिलन समारोह किया। रतलाम के प्रबुद्धजनों ने उन्हें रतलामवासियों की अपेक्षाएं बताई।

सांसद गुमान सिंह डामोर ने झाबुआ में किया प्रबुद्धजन दीप मिलन समारोह का आयोजन, रतलाम के उद्योगपतियों और व्यापारियों ने रखी अपनी बात
रतलाम / झाबुआ @ एसीएन टाइम्स . रतलाम के प्रमुद्धजनों ने रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर से अपनी अपेक्षाएं (Ratlam's need from MP) साझा की। उन्होंने कहा कि अभी भी औद्योगिक विकास की दृष्टि से रतलाम को प्रदेश व केंद्र के सहयोग की दरकार है। व्यापारियों ने सराफा व्यवसायियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा दर्ज किए जा रहे प्रकरणों पर भी चिंता जताई गई।
सांसद डामोर द्वारा झाबुआ स्थित अपने निवास पर प्रबुद्धजनों का दीप मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें रतलाम, मेघनगर, झाबुआ, आलीराजपुर सहित आसपास के प्रबुद्धजन शामिल हुए। इस दौरान प्रबुद्धजनों ने (Ratlam's need from MP) संसदीय क्षेत्र के विकास में डामोर द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई और आभार व्यक्त किया गया। साथ उन्हें अपनी अपेक्षाएं भी बताई और सुझाव भी दिए। इस पर डामोर ने हर संभव प्रयास करने के लिए आश्वस्त किया।
बिलली-पानी की समस्या का निधान व पुराने औद्योगिक क्षेत्र का रखरखाव जरूरी- पोरवाल
मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल ने रतलाम जिले के प्रति संवेदनशीलता रुख और समस्याओं के निराकरण के लिए आभार ज्ञापित किया। पोरवाल ने कहा औद्योगिक दृष्टि से रतलाम को अभी भी प्रदेश व केंद्र के सहयोग की अत्यंत जरूरत है। जनप्रतिनिधियों की भूमिका इसमें अहम है। रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र कई वर्षों से बिजली व पानी की दिक्कतों से गुजर रहे हैं। राज्य शासन की नए औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने की पहल सराहनीय है परंतु जो औद्योगिक क्षेत्र पुराने हैंं उनके रखरखाव एवं मूलभूत सुविधाओं की जरूरत है। पोरवाल ने सांसद से केंद्र में रतलाम जिले के औद्योगिक व व्यवसायिक प्रगति पर सहयोग हेतु निवेदन किया।
बिल होने के बाद भी पुलिस कर रही व्यापारियों को परेशान- भरगट
Ratlam's need from MP : रतलाम सराफा व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट ने भी संबोधित किया। उन्होंने रतलाम के सोना-चांदी व्यवसाय को बढ़ावा देने हेतु सांसद से निवेदन किया। भरगट ने सोने-चांदी व्यापारियों पर पुलिस कार्रवाई पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा बिल होने के बावजूद भी सोने-चांदी व्यापारियों को परेशान किया जाता है। व्यवसाई व प्रशासन मिलकर ऐसा कोई रास्ता निकालें जिससे यह समस्या हल हो सके। 8 लेन प्रोजेक्ट के बाद राजकोट से चांदी का लेन-देन बढ़ जाएगा। ऐसे में व्यवसायियों को व्यापार करने का पूर्ण हक दिया जाए।
500 करोड़ का होता है साड़ियों का कारोबार, टेक्सटाइल पार्क हो विकसित- चाणोदिया
साड़ी विक्रेता संघ के संजय चणोदिया ने कहा कि रतलाम में 500 करोड़ का साड़ियों का व्यापार होता है। यहां टेक्सटाइल पार्क विकसित होना चाहिए। साड़ियों सहित अन्य कारोबार के लिए वितरण केन्द्र की व्यवस्था हो। उन्होंने यह भी कहा कि रतलाम अभी तक सेव, साड़ी एवं सोना के लिए प्रचलित था परंतु ऐसे सेवाभावी सांसद के आने के बाद रतलाम अब समर्पित सांसद के लिए भी पहचाना जाएगा।
महानगर बनेगा रतलाम, क्षेत्रीय एयरपोर्ट भी होगा उपलब्ध- डामोर
सांसद डामोर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रतलाम लोकसभा को आदर्श बनाने की है। इसके लिए वे संबंधित मंत्रालयों में मंत्रियों से बात करेंगे। सांसद ने कहा कि रतलाम महानगर बनेगा। डामोर के अनुसार रतलाम के सोना, साड़ी और सेव की पहचान देश-विदेश में है। यहां वेस्टर्न रेलवे का ट्रैक है। 8 लेन भी तैयार हो रहा है। जल्द ही क्षेत्रीय एयरपोर्ट भी उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर रतलाम, झाबुआ, मेघनगर और अलीराजपुर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। रतलाम से मशीनरी एसोसिएशन के राजेश पगारिया, कपड़ा एसोसिएशन के रूपेश बरबेटा, नमकीन क्लस्टर के धर्मेश जैन, झाबुआ के अर्पित मंडावरिया, मेघनगर से उद्योगपति सुनील जैन सहित अन्य उद्योगपति व व्यापारी उपस्थित थे।