अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त तीन बदमाश जिलाबदर, 1 वर्ष तक जिले की सीमा में नहीं कर सकेंगे प्रवेश
रतलाम एसपी के प्रतिवेदन पर रतलाम कलेक्टर ने तीन आदतन अपराधियों को जिलाबदर किया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमरा सूर्यवंशी ने तीन आदतन अपराधियों को जिलाबदर किया है। यह कार्रवाई एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।
जानकारी के अनुसार एसपी बहुगुणा ने जिले में लोक शांति बनाए रखने, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, हिंसक गतिवियों को हतोत्साहित करने व क्षेत्र की सुरक्षा आदि की दृष्टि से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 03 असामाजिक तत्वों को जिलाबदर करने का प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा गया था।
उक्त प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुए तीनों बदमाशों को 01 वर्ष की अवधि के जिला बदर किया गया है। यदि उक्त जिलाबदर आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो कार्यवाही करने की निर्देश भी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगो को रतलाम पुलिस द्वारा चिह्नित कर उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
इन्हें किया जिलाबदर
- सैलाना दीपक उर्फ गोटिया पिता धर्मचन्द्र जैन (32), निवासी विवेकानंद कॉलोनी सैलाना जिला रतलाम।इसके विरुद्ध हत्या का प्रयास, चोरी, अवैध हथियार रखने, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे कुल 08 अपराध पंजीबद्ध हैं।
- औधोगिक क्षेत्र रतलाम थाना क्षेत्र के धर्मेन्द्र पिता रामचन्द्र मोगिया (30), निवासी भवानीनगर टैंकर रोड रतलाम। इसके विरुद्ध मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने के प्रयास, अवैध हथियार रखने, जहरीली शराब बेचने जैसी गतिविधियों में शामिल होने के कुल 25 अपराध पंजीबद्ध हैं।
- नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत राहुल पिता बालमुकुन्द उपाध्याय (29), निवासी ग्राम पंचेड़ थाना नामली के विरुद्ध मारपीट, गालीगलौच, जान से मारने के प्रयास जैसी गतिविधियों के कुल 05 अपराध पंजीबद्ध हैं।