सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में उड़ीसा की ट्रेनी नन की आत्महत्या की 11 सदस्यीय SIT करेगी जांच, SP ने टीम को 7 दिन में रिपोर्ट देने के दिए निर्देश

रतलाम एसपी ने सेंट कॉन्वेट स्कूल में उड़ीसा की युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले की जांच के लिए रतलाम एसपी ने 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। यह जांच कर 7 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में उड़ीसा की ट्रेनी नन की आत्महत्या की 11 सदस्यीय SIT करेगी जांच, SP ने टीम को 7 दिन में रिपोर्ट देने के दिए निर्देश

9 दिसंबर की रात स्कूल के हॉस्टल में लगा ली थी फांसी, तीन डॉक्टरों की पैनल ने किया था पीएम

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्थानीय सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में उड़ीसा की युवती की आत्महत्या के मामले की जांच 11 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) करेगी। एसपी गौरव तिवारी SIT से 7 दिन में जांच रिपोर्ट तलब की है।

एसपी गौरव तिवारी ने सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में 17 वर्षीय युवती की आत्महत्या के मामले की जांच के लिए 11 सदस्यीय SIT का गठन किया है। सीएसपी हेमंत चौहान के नेतृत्व वाली टीम में एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, एसआई मुकेश सस्तिया, हाट रोड चौकी प्रभारी एसआई अनुराग यादव, बांगरोद चौकी प्रभारी एसआई सपना राठौर, माणक चौक थाने की एसआई निशा चौबे, स्टेशन रोड थाना के एएसआई प्रदीप शर्मा, प्रधान आरक्षक मनीष शर्मा, साइबर सेल से विपुल भावसार और महिला थाना की  प्रतिभा परिहार शामिल हैं। एसपी तिवारी ने टीम को मामले की जांच कर जांचकर 7 दिन में अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

यह भी देखें... उड़ीसा की युवती ने रतलाम के सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, नन बनने आई थी रतलाम, आज होगा पोस्टमार्टम

गौरतलाब है कि स्कूल में 17 वर्षीय एक युवती उड़ीसा से यहां सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में सिस्टर (नन) की ट्रेनिंग लेने आई थी। वही कक्षा 11वीं में पढ़ रही थी। 9 दिसंबर की रात उसने स्कूल के होस्टल में उसने फांसी लगा ली थी। उड़ीसा से माता-पिता के आने के बाद उसका तीन डॉक्टरों की पैनल ने पीएम किया था। स्टेशन रोड पुलिस ने मर्ग दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें... सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में ट्रेनी नन की आत्महत्या का मामला दबाने का प्रयास ! माता-पिता सहित सभी ने साधी चुप्पी, पीएम रिपोर्ट में हो सकता है नया खुलासा