अनिल कुमार लाहोटी रेलवे बोर्ड सदस्य (इन्फ्रास्ट्रक्चर) नियुक्ति, रेल मंत्रालय ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

रेल मंत्रालय ने अनिल कुमार लाहोटी को रेलवे बोर्ड का सदस्य (इन्फ्रास्ट्रक्चर) नियुक्ति किया है। वे विभिन्न रेल मंडलों में विभिन्न पदों पर पदस्थ रह चुके हैं।

अनिल कुमार लाहोटी रेलवे बोर्ड सदस्य (इन्फ्रास्ट्रक्चर) नियुक्ति, रेल मंत्रालय ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
अनिल कुमार लाहोटी, सदस्य- रेलवे बोर्ड (इन्फ्रास्ट्रक्चर)

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी को रेल मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड के सदस्य (इन्फ्रास्ट्रक्चर) नियुक्त किया है। 1984 के IRSE (इंडियन रेलवे सर्विसेज ऑफ इंजीनियर्स) बैच के सदस्य अधिकारी इससे पूर्व विभिन्न पदों पर काबिज रह चुके हैं। 

रेल मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आदेश के अनुसार लाहोटी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। लाहोटी आईआईटी रुड़की (पूर्व में रुड़की विश्वविद्यालय) से मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (स्ट्रक्चर्स) के साथ स्नातक हैं। उनके पास रेलवे के विभिन्न पदों पर काम करने का व्यापक अनुभव है। 1988 से 2001 तक वे नागपुर और जबलपुर (अब पश्चिम मध्य रेलवे), भुसावल और मध्य रेलवे मुख्यालय के मंडलों में काम किया।

इतना ही नहीं लाहोटी रेलवे बोर्ड के मुख्य अभियंता (निर्माण) सदस्य इंजीनियरिंग के विशेष कार्य अधिकारी, उत्तर रेलवे (ट्रैक मशीन) के कार्यकारी निदेशक और उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य अभियंता के पदों पर भी कार्यरत रह चुके हैं। उत्तर रेलवे में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) के रूप में पदस्थ रहे।