रतलाम शहर के धर्मगुरुओं से प्रशासन और पुलिस ने लाउड स्पीकर उपयोग के दिशा-निर्देश किए साझा, व्यवस्था में सहयोग का किया आह्वान

मध्य प्रदेश शासन द्वारा लाउड स्पीकरों का नियमानुसार उपयोग किए जाने को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा शहर के धर्मगुरुओं की बैठक आहूत की गई।

रतलाम शहर के धर्मगुरुओं से प्रशासन और पुलिस ने लाउड स्पीकर उपयोग के दिशा-निर्देश किए साझा, व्यवस्था में सहयोग का किया आह्वान
लाउड स्पीकर और डीजे के उपयोग को लेकर धर्म गुरुओं की बैठक आयोजित।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । म. प्र. शासन द्वारा 13 दिसंबर 2023 को धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउड स्पीकर / डीजे / संबोधन प्रणाली) के उपयोग पर नियंत्रण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। शासन द्वारा इनके अनियंत्रित उपयोग पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा रतलाम शहर के सभी धर्मगुरुओं की बैठक आहूत की गई।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन पर एएसपी राकेश खाखा एवं एडीएम ने बैठक ली। अधिकारियों ने धर्मगुरुओं को शासन के निर्देशों से अवगत करवाते हुए लाउड स्पीकर एवं डीजे के प्रयोग के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए। इस दौरान सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे, एसडीएम संजीव केशव पांडेय एवं विभिन्न धर्मों से जुड़े 40 धर्मगुरु उपस्थित रहे।