भरोसे का 49वां साल : सर्वानंद बाजार से खरीददारी में ही है समझदारी, यहां 5 से 70 प्रतिशत तक मिल रही छूट, एक के साथ एक फ्री का ऑफर भी, इससे सस्ता कहीं नहीं
गुणवत्ता और किफायत वाली वस्तुएं खरीदना चाहते हैं तो रतलाम के सर्वानंद बाजार से बेहतर जगह नहीं है। यहां एक बार खरीदी कर के देखिये, इसके बाद आप खरीददारी के लिए कहीं और जाना नहीं चाहेंगे।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आप त्योहार के लिए खरीददारी करने जा रहे हैं तो कहीं और नहीं सीधे सर्वानंद बाजार चले आइए। यहां आपको आपकी जरूरत की हर चीज गुणवत्ता वाली तो मिलेगी वह भी 5 से लेकर 70 फीसदी तक की छूट के साथ। एक के साथ फ्री का ऑफर भी उपलब्ध है जो त्योहार के आनंद को दो गुना कर देगा...। यानी सर्वानंद बाजार से खरीददारी में ही समझदारी है।
रतलाम को सुपर बाजार की अवधारणा से सबसे पहले परिचित करवाने का श्रेय सर्वानंद बाजार को जाता है। ‘ग्राहकों की सेवा परम लक्ष्य’ को लेकर सर्वानंद बाजार विगत 49 वर्षों से ग्राहकों के भरोसे की कसौटी पर खरा उतर रहा है। इस त्योहारी सीजन के लिए भी यहां ग्राहकों की हर छोटी-बड़ी जरूरत की वस्तुओं की उपलब्धता का ख्याल रखा गया है। ग्रोसरी हो, बर्तन हों या फिर फर्नीचर, सबकुछ एक ही परिसर में उपलब्ध होने से ग्राहकों को कहीं भटकना नहीं पड़ता।
इतना सस्ता कहीं और नहीं !
सर्वानंद बाजार प्रबंधन का दावा है कि यहां वस्तुएं काफी किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। त्योहारी सीजन के चलते वस्तुएं 5 से लेकर 70 फीसदी तक की भारी छूट का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं। कीमतों में कमी के बावजूद गुणवत्ता के मामले में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाता है। अभी कई वस्तुओं पर एक पर एक फ्री का ऑफर भी कर रहा है। आप यहां से अग्रवाल, 420 और बिकानो की सोन पपड़ी, बिकाने के बेसन लड्डू, काजू धोबा बर्फी के साथ ही विभिन्न प्रकार के बॉडी लोशन, शैंपू, चॉकलेट, नारियल तेल, शहद और डीयो एक खरीदने पर एक फ्री पा सकते हैं।
ड्राय फ्रूट्स के मामले में यहां की क्वालिटी नंबर 1
ड्राय फ्रूट की गुणवत्ता और कीमतों को लेकर ग्राहक प्रायः आशंकित रहते हैं। इस मामले में सर्वानंद बाजार ड्राय फ्रूट की अन्य दुकानों और बाजारों की अपेक्षा कहीं ज्यादा भरोसेमंद है। यहां के ड्रायप्रूट की गुणवत्ता नंबर-1 है, ऐसा हम नहीं बल्कि यहां से खरीददारी करने वाले ग्राहक कहते हैं।
गारंटी वाला फर्नीचर और होलसेल रेट पर स्टील के बर्तन भी
सर्वानंद बाजार में सीटेक्स कंपनी के मोल्डेड फर्नीचर पर दो साल की गारंटी पा सकते हैं। वहीं स्टील के बर्तन तो लोलसेल रेट पर ही मिल जाएंगे। वुडन मंदिर, ट्रॉली बैग, फोल्डिंग अलमारी भी किफायती रेंज पर उपलब्ध हैं। कुकर, गैस चूल्हे, पिक्सर आदि पर तो एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। यानी आप अपनी इन पुरानी वस्तुओं के बदले नए खरीद सकते हैं और छूट पा सकते हैं। सर्वानंद बाजार में इस सेगमेंट की 51 से भी ज्यादा वैरायटी वह भी 5 साल तक की गारंटी के साथ खरीद सकते हैं। सर्वानंद बाजार फ्री होम डिलीवरी भी ऑफर करता है।
2 नवंबर तक मिलेगा ऑफर का लाभ
गुणवत्ता पर भरोसा और किफायत होने के कारण ही अगर कोई यहां एक बार खरीदी कर लेता है तो वह हमेशा के लिए जुड़ जाता है। ग्राहकों का यही भरोसा सर्वानंद बाजार की पूरी टीम का संबल है। इस त्योहारी सीजन पर यहां चल रहे ऑफर और छूट का लाभ आप दीपावली के बाद 2 नवंबर तक भी ले सकते हैं। ...तो अब आप सोच क्या रहे हैं, त्योहार का आनंद दो गुना करना है तो फिर निकल पड़िए सर्वानंद बाजार से खरीददारी करने के लिए।