MCX सट्टे का अहम आरोपी सटोरिया लाला दुग्गड़ गिरफ्तार, पुलिस ने निकाल दिया आरोपी का जुलूस, 6 से अधिक आरोपी अब भी फरार, देखें वीडियो...
रतलाम की माणक चौक पुलिस ने MCX के सट्टे के फरार आरोपी लाला दुग्गड़ को गिरफ्तार किया है। अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं जबकि 6 से ज्यादा फरार हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । MCX के सट्टे के मामले में फरार चल रहे अहम आरोपी लाला दुग्गड़ को माणक चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी दुग्गड़ का जलूस भी निकाल दिया। पुलिस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि छह से अधिक अभी भी फरार है।
लंबे अंतराल के बाद माणक चौक पुलिस को MCX का सट्टा पकड़ने में सफलता मिली थी। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। फरार चल रहे लाला दुग्गड़ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी दुग्गड़ का माणक चौक थाने से कोर्ट तक पैदल जुलूस निकाला। इस दौरान थाना प्रभारी प्रीति कटारे भी पूरे रास्ते पैदल चलीं। आरोपी दुग्गड़ ने कैमरे से बचने का प्रयास किया। इसके सहित पुलिस अब तक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश कर चुकी है।
माणक चौक पुलिस के अनुसार MCX के सट्टे का सट्टा करने के आरोप में पकड़े गए सटोरियों सनी और अंकित से पूछताछ की गई तो उन्होंने सट्टेबाजी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया। इसके आधार पर फरार चल रहे आरोपियों के 9 बैंक खातों का पता कर उनमें जमा करीब 56 लाख रुपए फ्रीज करवाए थे। पुलिस को इस नेटवर्क स जुड़े राहुल राठौड़, चरण सिंह जाट, कमलेश मराठा, दिनेश राठौर, संजय संघवी, अनिल कटकानी एवं अन्य फरार आरोपियों की तलाश है।