लो आ गई आपकी अपनी दुकान, हस्तशिल्प एवं हथकरघा प्रदर्शनी 19 नवंबर से, सिद्धहस्त कलाकार करेंगे कला का प्रदर्शन

रतलाम शहर में 19 नवंबर से हस्तशिल्प प्रदर्शनी शुरू होने जा रही है। यहां मप्र के सिद्धहस्त कलाकारों द्वारा बुनाई गईं वस्तुएं आप देख भी सकेंगे और खरीद भी सकेंगे।

लो आ गई आपकी अपनी दुकान, हस्तशिल्प एवं हथकरघा प्रदर्शनी 19 नवंबर से, सिद्धहस्त कलाकार करेंगे कला का प्रदर्शन
हस्तकला एवं हस्तकरघा प्रदर्शनी। (फाइल फोटो)

एसीएन टाइम्स @ रतलाम मध्यप्रदेश शासन के संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड द्वारा रतलाम के रोटरी हाल में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 19 नवंबर को होगा। इसमें मृगनयनी के कलाकारों का जमावड़ा लगेगा जो अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के सिद्धहस्त कलाकारों को बाजार उपलब्ध कराने और उनके उत्पाद कलाप्रेमियों तक पहुंचाने हेतु निगम द्वारा देशभर में प्रतिवर्ष 100 से अधिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में रतलाम में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन 04 दिसंबर तक आयोजन किया जा रहा है। मेला प्रभारी दिलीप सोनी ने बताया रतलाम के कलाप्रेमी लोग दूर-दराज से आने वाले कलाकारों की प्रतिभा को लगातार प्रोत्साहित करते हैं। विभिन्न कला में पारंगत यह कलाकार निगम द्वारा उत्पाद के बेहतर प्रदर्शन के अवसर में शामिल होते हैं। इस प्रदर्शनी में महिला शिल्पकार भी अपनी सामग्री लेकर आती हैं।

मृगनयनी के 30 से ज्यादा एम्पोरियम का संचालन हो रहा प्रदेश में

सोनी ने बताया मृगनयनी प्रदेश के हस्त शिल्पकारों एवं बुनकरों को अच्छा बाजार और गुणवत्तापूर्ण सामग्री की उचित कीमत दिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करता है। वर्तमान में कलाकारों की कला को देश ही नहीं विदेश में बाजार पर कराने के लिए शासन पूरे प्रदेश में 30 से ज्यादा मृगनयनी एम्पोरियम का संचालन सफलतापूर्वक कर रहा है जिनके माध्यम से प्रदेश के कारीगरों की लगन और मेहनत से बनाई कलात्मक सामग्री का विक्रय किया जाता है।

यह भी देखें... बनारसी व चंदेरी साड़ी चाहिए तो शोरूम से नहीं सीधे बुनकरों से खरीदिए, नकली होने का डर नहीं और दाम भी कम, रेजिन आर्ट देखकर तो दंग ही रह जाएंगे

ये सबकुछ मिलेगा आपको अपनी दुकान में

रोटरी हाल में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से चंदेरी की विश्व प्रसिद्ध चंदेरी साड़ियां, सलवार सूट, धार जिले का बाग प्रिंट सामग्री, भोपाल का फर्नीचर, जरी, जरदोजी वर्क, लेदर की जूतियां, जूट के झूले, बैक कवर, भैरवगढ़ उज्जैन का प्रिंट, महेश्वर की साड़ियां, सूट, नीमच तारापुर का दिबू प्रिंट के साथ-साथ कई कलात्मक हस्तशिल्प सामग्री उपलब्ध होगी। प्रदर्शनी नि:शुल्क सुबह 11:00 से रात 9:00 बजे तक खुली रहेगी।