‘शिव’ का इंसाफ ! ढोल-नगाड़े बजाकर महाकाल की सवारी पर थूकने वालों के मकानों पर चलाए बुलडोजर

महाकाल की सवारी पर थूकना उज्जैन के शरारती तत्वों को भारी पड़ गया। प्रशासन ने आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चला दिया।

‘शिव’ का इंसाफ ! ढोल-नगाड़े बजाकर महाकाल की सवारी पर थूकने वालों के मकानों पर चलाए बुलडोजर
उज्जैन में महाकाल की सवारी पर थूंकने वाले आरोपियों के घर तोड़ता बुलडोजर।

एसीएन टाइम्स @ उज्जैन । सौहार्द बिगाड़ने का कोई भी प्रयास सख्ती से कुचल दिया जाएगा, यह संदेश बुधवार को उज्जैन प्रशासन और पुलिस ने दिया। ढोल-नगाड़ों के साथ नेकले पुलिस-प्रशासन के अमले ने महाकाल की सवारी पर थूंकने वालों के मकान बुलडोजर से तोड़ दिए। मामले में एक आरोपी को भेरूगढ़ जेल जब दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। 

सावन के दूसरे सोमवार (17 जुलाई, 2023) को महाकाल की सवारी निकल रही थी। शाम करीब साढ़े छह बजे टंकी चौक इलाके से गुजरने के दौरान एक बहुमंजिला इमारत से शरारती तत्व सवारी पर लगातार थूंकते रहे। इसका वीडियो वायरल हुआ तो मामला गरमा गया। मामले को पुलिस और प्रशासन ने गंभीरता से लिया।

बुधवार सुबह करीब 10 बजे प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया। इसके पहले प्रशासन और पुलिस का लवाजमा  ढोल-नगाड़ों के साथ बुलडोजर लेकर शहर में निकाला और वहां पहुंचा जहां महाकाल की सवारी पर थूंका गया था। नगर निगम की टीम भी मौजूद थे। इस दौरान पूरे समय पुलिस लाउड स्पीकर से आरोपियों के नाम भी दोहरा रही थी। यह भी कहा कि शहर का सौहार्द बिगाड़ने वालों के घरों के अवैध हिस्सों को तोड़ा ज रहा है। पुलिस की कार्रवाई शुरू हुई। बुल्डोजर और अमला अपना काम करता रहा। इस दौरान ढोल-नगाड़े के साथ ही देशभक्ति गीत भी लगातार बजते रहे।

तोड़ने से पहले खाली कराया मकान

मामले में तीन आरोपी हैं जिनमें से एक अदनान मंसूरी बालिग है जबकि दो अन्य नाबालिग हैं। इनके मकान तोड़ने से पहले पुलिस ने उन्हें खाली कराया। मकान में ऊपरी मंजिलों पर रखा सामान सेजीबी की मदद बाहर निकाला गया।

शरारती थूंकते रहे, नीचे वीडियो बनता रहा

टंकी चौक क्षेत्र में मकान के ऊपर से सवारी पर एक बालिग और दो नाबालिग लगातार थूंकते रहे। यह देख नीचे खड़े युवकों ने उनके इस कृत्य को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो वायरल होते लोगों ने घटना का विरोध शुरू कर दिया। मामले की भैरूगढ़ नाका चौराहा निवासी सावन लोट नामक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वीडियो और शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 295 ए , 153 ए, 505, 296 के तहत केस दर्ज मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। भारी सुरक्षा के बीच आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से बालिग को भैरवगढ़ स्थित सेंट्रल जेल भेजने के आदेश हुए। दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।