रतलाम के 7 प्रत्याशियों के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज, सार्वजनिक और शासकीय संपत्ति के दुरुपयोग का मामला

जिले के रिंगनोद थाने में 7 प्रत्याशियों के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। सभी पर सार्वजनिक और शासकीय संपत्ति पर प्रचार-सामग्री लगाने का आरोप है।  

रतलाम के 7 प्रत्याशियों के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज, सार्वजनिक और शासकीय संपत्ति के दुरुपयोग का मामला
एफआईआर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रशासन की रिपोर्ट पर जिले के रिंगनोद थाने में 7 प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई शासकीय और सार्वजनिक संपत्ति के दुरुपयोग के आरोप में की गई है।

जानकारी के अनुसार रिंगनोद थाने में जावरा तहसील के हल्का नंबर 2 के पटवारी मनीष राठौर की रिपोर्ट पर 3 लोगों के विरुद्ध मप्र संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 की धारा 3 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें ढोढर के सरपंच प्रत्याशी राकेश चौहान पर बरखेड़ी रोड पर शासकीय बल्ली पर प्रचार सामग्री लगाने पर केस दर्ज किया गया है। इनके अलावा सरपंच प्रत्याशी जगदीश माली और जनपद सदस्य मीरा बाई पति फकीरचंद निवासी ढोढर के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर क्रमशः बरखेड़ी रोड पर शासकीय भूमि पर लगी बल्ली तथा सरसोदा रोड स्थत सार्वजनिक भूमि पर लगे नीम के पेड़ पर प्रचार सामग्री लगाने का आरोप है।

इसी तरह रिंगनोद थाने में जावरा के हल्का नंबर 17 के पटवारी सुनील बोस ने चार लोगों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके आधार पर पुलिस ने रिंगनोद के सरपंच प्रत्याशी यूसुफ खान, मंजूर बेग, अक्षय शर्मा था सुजानमल चौपड़ा के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया।