रतलाम : गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनेगा गणतंत्र दिवस, जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ध्वज फहराएंगे, शाम को भारत पर्व मनेगा

गणतंत्र दिवस के मौके पर जिलेभर में ध्वज फहराने और राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत आयोजन होंगे। जिला मुख्यालय पर होने वाले मुख्य समारोह में ध्वज फहराएंगे।

रतलाम : गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनेगा गणतंत्र दिवस, जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ध्वज फहराएंगे, शाम को भारत पर्व मनेगा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) बुधवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर होगा। इसमें मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। वे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन भी करेंगे। शाम को भारत पर्व का आयोजन भी होगा।

मुख्य समारोह प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण होगा। राष्ट्रगान और परेड का आयोजन होगा। परेड में पुलिस, एसएएफ, होमगार्ड के दल शामिल होकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे। अन्य विभागों और कार्यालयों में सुबह 7:30 से 8:00 बजे के दौरान ध्वजारोहण होगा। इसके बाद सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान उनके निवास पर जाकर किया जाएगा। इससे पूर्व समारोह में शिरकत करने के लिए मंत्री भदौरिया सुबह रतलाम पहुंचेंगे। वे सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। यहां से भदौरिया गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में पहुंचेंगी। वे दोपहर 12.00 मेडिकल कॉलेज में कोविड संक्रमण की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।

गणतंत्र दिवस संध्या पर पुराने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गुलाब चक्कर लोक मंच पर भारत पर्व का आयोजन होगा। शाम 7:00 बजे शुरू होने वाले भारत पर्व उत्सव में स्थानीय और अन्य लब्ध प्रतिष्ठित कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। 

स्वराज 75 अमृत स्वाधीनता महोत्सव समितित 50 स्थानों पर करेगा भारत माँ की आरती का आयोजन

स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर गणतंत्र दिवस पर पूरे जिले में बस्ती, मोहल्लों व चौराहों पर स्वराज 75 अमृत महोत्सव समिति के तत्वाधान में भारतमाता की सामूहिक आरती की जाएगी। समिति के जिला संयोजक महेन्द्र गादिया, सह संयोजक विम्पी छाबड़ा एवं सुरेन्द्र सिंह भाभरा ने बताया आरती का आयोजन शाम 6 बजे से अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग समय पर होगा। इसमें कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए भारत माता का चित्र लगाकर देशभक्ति गीत और वक्ताओं का संक्षिप्त उद्बोधन भी होगा।

जिन स्थानों पर आरती होना है उनमें प्रमुख स्थल स्टेशन क्षेत्र, सज्जन मिल, राम मंदिर, अलकापुरी, कस्तूरबा नगर, काटजू नगर, बंजली, लक्ष्मणपुरा, पीएनटी कॉलोनी, मुखर्जी नगर, डोंगरानगर, नगर निगम तिराहा, डालूमोदी बाजार, धानमंडी, चांदनीचौक, टाटा नगर, ईश्वर नगर, सुभाष नगर, दीनदयाल नगर, धीरजशाह नगर, भगतपुरी, तेजा नगर, मित्र निवास कॉलोनी, महू रोड, ऊकाला रोड और समता परिसर आदि स्थान व बस्तियां शामिल हैं। सभी समाजजन और संगठनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आरती में भाग लेने की अपील की है। 

लायंस क्लब की अऩूठी पहल : तिरंगे के साथ सेल्फी लें और प्रतियोगिता में भाग लें

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके तहत आपको तिरंगे के साथ सेल्फी लेना है। उसका प्रिंट आउट निकाल कर उसके पीछे अपना नाम, मोबाइल फोन नंबर लिखकर राज ऑप्टिकल हाउस पर जमा कराना है। प्रविष्टि 27 जनवरी की शाम 5 बजे तक जमा कराई जा सकती हैं। इनमें से प्रथम तीन श्रेष्ठ फोटो (सेल्फी) पुरस्कृत की जाएंगी। इन फोटो का प्रदर्शन रविवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक भी किया जाएगा। श्रेष्ठ सेल्फी का चयन प्रसिद्ध फोटोग्राफर करेंगे।