प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी पारस दादा ने किया महाजनसंपर्क, वाहन रैली के रूप में निकले कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से मांगा आशीर्वाद
कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा ने प्रचार प्रसार के अंतिम दिन वाहन रैली के रूप में महाजनसंपर्क किया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा और कांग्रेस ने वाहन रैली निकाल कर महाजनसंपर्क किया। पारस दादा युवा नेता मयंक जाट की स्कूटी पर सवार होकर नगर भ्रमण किया और मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान जगह-जगह दोनों नेताओं का पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
कांग्रेस की महाजनसंपर्क रैली में शामिल वाहनों का कारवां डीआरएम ऑफिस, लक्ष्मणपुरा, गांधीनगर, महीप मिश्रा के घर की रोड, सुभाष डेरी, चिंतामन गणपति, विनोबा नगर मेन रोड, इंद्रलोक नगर मेन रोड, अलकापुरी मेन रोड, शारदा गौरव स्कूल की रोड, नयागांव रोड, साक्षी पेट्रोल पंप, अलकापुरी चौराहा, राम मंदिर, कस्तूरबा नगर, सुमंगल गार्डन, कॉमर्स कॉलोनी, डोंगरानगर, बाजना बस स्टैंड से महलवाड़ा पहुंच कर विसर्जित हुआ।
ये रहे शामिल
नीलू अग्रवाल ने बताया महाजनसंपर्क वाहन रैली में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, अविजीत सुराणा, प्रेमलता व्यास, विजय कंडारे, कार्यकारी शहर अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, पार्षद मीनाक्षी सेन, संजय दवे, अनिल झालानी, इक्का बेलूत, नजमा बेलूत, अमरसिंह शेखावत, जोएब आरिफ, मुकेश कोठारी, शांतू गवली टीनू मेन, डॉ. मुस्तफा महूवाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत, सुशील मेहता, कुतबी पाया, मंसूर मुस्तफा, जोंटी, संगीता, वहीद शेरनी, सैयद नासिर, अख्तर आदि बड़ी संख्या कांग्रेसजन, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।