कांग्रेस को बड़ा झटका : देश व समाज हित के विपरीत काम कर रही कांग्रेस, सिर्फ विरोध की राजनीति तक सीमित, इसलिए दे रहा हूं इस्तीफा- हार्दिक पटेल
युवा नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे की वजह अपनी, जनता और कार्यकराताओं की शीर्ष नेतृत्व द्वारा उपेछा बताई है। उन्होंने पार्टी नेताओं पर कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
हार्दिक तीन पर्ष पूर्व जुड़े थे कांग्रेस से, गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफा देकर दिया बड़ा झटका
एसीएन टाइम्स @ डेस्क । फायर ब्रांड नेता बनकर उभरे हार्दिक पटेल ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफा देकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। तीन वर्ष पूर्व कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जनता द्वारा नकारे जाने की वजह नेतृत्व द्वारा जनता और कार्यकर्ताओं की समस्यें सुनने के बजाय मोबाइल और अन्य चीजों पर ज्यादा ध्यान देना बताया है। वे जनता के समक्ष बेसिक रोडमैप तक प्रस्तुत नहीं कर सके। उनका कहना है कि देश जब संकट में था तब हमारे नेता विदेश में थे।
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपने इस्तीफे की पुष्टि अपने ट्विटर हैंडल से की। उन्होंने इस्तीफे की जानकारी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को हिंदी और अंग्रेजी में लिखे पत्र भी संलग्न किए हैं। इसमें उन्होंने बताया कि एक राष्ट्रीय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से जनता और उसके कार्यकर्ताओं की क्या अपेक्षा है और दोनों की नेतृत्व द्वारा किस तरह उपेक्षा की जा रही है। पटेल ने गुजरात के पार्टी नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुजरात के बड़े नेताओं को जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं, उन्हें तो सिर्फ यह चिंता रहती है कि दिल्ली से आए उनके नेता को चिकन सैंडविच मिला या नहीं।
कांग्रेस में युवाओं के प्रति द्वेश की भावना
हार्दिक ने अफसोस जताते हुए कहा है कि कांग्रेस को गुजरात के लोगों के लिए कुछ भी नहीं करना चाहती है। वे राज्य के लिए कुछ करना चाहते थे लेकिन पार्टी ने उनका तिरस्कार ही किया है। पटेल के अनुसार उन्हें नहीं पता था कि कांग्रेस युवाओं के प्रति इस तरह की द्वेश भावना रखती है। हार्दिक ने गुजरात कांग्रेस के नेताओं पर उनका करियर खराब करने का आरोप भी लगाया है। कांग्रेस से स्तीफा देने के बाद गुजरात के लिए स्वतंत्र होकर कुछ अच्छा कर पाएंगे।
गुजरात में कांग्रेस के लिए हो सकता है बड़ा नुकसान
हार्दिक पटेल का इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है जब गुजरात में विधानसभा चुनाव होना हैं। उनके इस कदम को कांग्रेस के लिए गुजरात में बड़ा झटका और नुकसानदेह माना जा रहा है। पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हुए चुनावों में कांग्रेस की करारी हार ने पहले ही पार्टी को हासिये पर ला दिया है, ऐसे में नई ऊर्जा के साथ जुड़े युवाओं का इस तरह दूर जाना पार्टी के लिए घातक साबित हो सकता है।
12 मार्च 2019 को बने थे कांग्रेस के सदस्य
बता दें कि, हार्दिक 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले 12 मार्च 2019 को कांग्रेस की सदस्यता ली थी। उन्हें 19 महीने में ही गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया दिया गया। हार्दिक ने पार्टी हाईकमान के समक्ष कई बार अपनी मांगें उठाईं।