डोंगरानगर क्षेत्र लगातार विकास की ओर अग्रसर, जल्द बनेगा 750 सीट वाला सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम- विधायक चेतन्य काश्यप

  डोंगरा नगर में 1 करोड़ रुपए 56 लाख रुपए से सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। भूमि पूजन विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा किया गया।

डोंगरानगर क्षेत्र लगातार विकास की ओर अग्रसर, जल्द बनेगा 750 सीट वाला सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम- विधायक चेतन्य काश्यप
डोंगरानगर में सड़क निर्माण कार्य के भूमिपूजन के दौरान संबोधित विधायक चेतन्य काश्यप।

वाणिज्य महाविद्यालय से सागोद रोड़ तक की 1.56 करोड़ की सड़क का हुआ भूमि पूजन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम   डोंगरानगर क्षेत्र निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। आने वाले कुछ समय में यहां अन्य महानगरों की तरह 750 सीट वाला सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम बनकर तैयार होगा। यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने कही। वे कायाकल्प योजना के तहत 1 करोड़ 56 लाख की लागत से बनने वाले स्वामी विवेकान्द शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय से डोंगरा नगर होते हुए सागोद रोड मुख्य मार्ग के डामरीकरण कार्य के भूमि पूजन के दौरान संबोधित कर रहे थे। महापौर प्रहलाद पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जिला मंत्री शैलेंद्र सिंह सिसौदिया आदि मौजूद थे।

विधायक काश्यप ने कहा कि यह क्षेत्र निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। सुभाष नगर ब्रिज के निर्माण के कारण इस मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ा है। यातायात के दबाव के चलते सड़क के नव निर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। वाणिज्य महाविद्यालय के पीछे सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम का निर्माण होने से यहां कई प्रमुख कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिससे क्षेत्र की अलग पहचान बनेगी। शहर को साफ-स्वच्छ व सुन्दर बनाने में नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है, इसके लिए सभी प्रयास करें कि घर, दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे का पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहनों के पृथक-पृथक भागों में डालें।

मोहन नगर की सड़कों का होगा नवनिर्माण - महापौर प्रहलाद पटेल

इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने सड़क निर्माण के लिए सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नागरिकों की मांग पर स्वामी विवेकान्द शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय से डोंगरानगर होते हुए सागोद रोड मुख्य मार्ग के डामरीकरण के साथ ही प्राइवेट स्कूल के उत्तर में स्कूल से ऋषभदेव नगर तक की सड़क का भी डामरीकरण किया जाएगा। साथ ही मोहन नगर की सड़कों का नव निर्माण भी कायाकल्प अभियान में किया जाएगा। नगर की जनता ने जो विश्वास जताया है, उस पर हम खरा उतरेंगे विकास की रफ्तार को कम नहीं होने देंगे। संचालन मंडल महामंत्री धर्मेन्द्रसिंह देवड़ा ने किया। आभार संतोष ललवानी ने माना।