पक्षियों के दाना-पानी के लिए जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप कल निःशुल्क बांटेगा सकोरे, इन्हें चाहिए सिर्फ चोंच भर पानी, क्या आप भी दे सकते हैं...
श्री जैन श्वेतांबर ग्रुप की रतलाम इकाई पक्षियों के दाना-पाने के लिए 4 अप्रैल को सकोरे वितरित करेगा। यह क्रम विगत 13 वर्षों से जारी है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप रतलाम प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 4 अप्रैल को भगवान श्री महावीर जन्म कल्याणक दिवस पर जैन स्कूल प्रांगण में पक्षियों के दाना-पानी के लिए सकोरों का वितरण करेगा। सकोरों की संख्या हजारों में रहेगी।
ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष हेमंत कोठारी, अध्यक्ष निलेश पोरवाल एवं संयोजक संदीप पोहावाला ने बताया ग्रुप द्वारा 13 वर्षों से जीवदया प्रकल्प के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। गर्मी के मौसम मे पक्षियों के लिए छत पर दाना-पानी रखने हेतु सकोरों का नि:शुल्क वितरण किया जाता है। ग्रुप के मनीष चोपड़ा, अजय जैन, अखिलेश नाहर, जीतेन्द्र चोपड़ा, सुनीता श्रीनिवास जैन, अनिल गाँधी, राजेश नांदेचा, शीतल पावेचा, जय नाहर, प्रदीप डांगी प्रकाश भटेवरा, भावेश जैन आदि सदस्यों ने सभी समाजजन से आग्रह किया है की अपनी-अपनी छत पर पक्षियों के लिए दाना-पानी रखें।