काल बनी थार ! तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार केमिकल इंजीनियर की ली जान, मृतक की साली भी गंभीर घायल, आरोपी चालक फरार, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

रतलाम शहर में बीती रात एक चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार केमिकल इंजीनियर की मौत हो गई जबकि उनकी साली गंभीर घायल हो गईं। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है।

काल बनी थार ! तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार केमिकल इंजीनियर की ली जान, मृतक की साली भी गंभीर घायल, आरोपी चालक फरार, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
रतलाम की इप्का फैक्ट्री के केमिकल इंजीनियर की थार की टक्कर से मौत, उनकी साली गंभीर घायल।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के सैलाना रोड फोरलेन पर बीती रात गंभीर हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ‘थार’ की चपेट में आने से बाइक सवार केमिकल इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी साली गंभीर घायल हो गईं। गंभीर घायल युवती को इंदौर रैफर किया गया है। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है जबकि उसका आरोपी चालक फरार है।

जानकारी के अनुसार रविवार की रात शिवशक्ति नगर निवासी मुकेश भाटी इंदौर से ट्रेन से आई अपनी साली प्रीति बरोठा को रेलवे स्टेशन से लेकर बाइक पर घर लौट रहे थे। सैलाना रोड फोरलेन पर साक्षी पेट्रोल पंप से नयागांव जाने वाले टर्न पर जैसे ही उन्होंने बाइक मोड़ी तभी वे डेलनपुर की तरफ से आ रहे थार वाहन GJ 08 DD 0006 की चपेट में आ गए। आरोपी चालक दोनों को रौंदता हुआ अवना वाहन भगा ले गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने वाहन की चपेट में आए जीजा-साली को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने केमिकल इंजीनियर मुकेश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल से मृतक मुकेश का शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था।

इप्का लेबोरेटरी में थे पदस्थ

परिजन ने बताया कि मुकेश स्थानीय इप्का लेबोरेटरी के एपीआई प्लांट-24 में केमिकल इंजीनियर के पद पर पदस्थ थे। मूलतः बड़नगर के निवासी मुकेश काम के सिलसिले में करीब डेढ़ साल पहले रतलाम में रहने आए थे। उनका ससुराल इंदौर में है। परिवार में उनकी पत्नी रानी भाटी के अलावा दो बेटियां मानसी (7) और मिस्टी (2) हैं।

वाहन जब्त, मालिक गायब

जिस वाहन ने केमिकल इंजीनियर की जान ली वह रिकॉर्ड के अनुसार डेलनपुर (रतलाम) निवासी पवन पोरवाल के नाम पर रजिस्टर्ड है। हादसे के बाद पुलिस ने जब सर्चिंग की तो उक्त वाहन डेलनपुर में उसके घर पर ही खड़ी मिली जिसे औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने जब्त कर लिया है। तलाशी के दौरान वाहन मालिक पवन मौके पर नहीं मिला। पुलिस अभी तक यह भी पता नहीं लगा पाई है कि हादसे के वक्त वाहन पवन ही चला रहा था या कोई अन्य।

मालिक के विरुद्ध पहले से दर्ज हैं केस

जानकारी के अनुसार थार वाहन के मालिक के विरुद्ध पहले से कई केस दर्ज है। दो मामले आईपीसी की धारा 188 के हैं। इसके अलावा अवैध शराब और एट्रोसिटी एक्ट के केस भी दर्ज हैं।