नेशनल लोक अदालत आज, राजस्व न्यायालय, बिजली वितरण कंपनी और नगर निगम में भी होगा आयोजन, जिलेभर में कुल 17539 प्रकरणों में होगी सुनवाई

राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन शनिवार को होगा। इसमें 5323 समझौता योग्य और 12216 प्रीलिटिगेशन प्रकरण निराकरण के लिए रखे जाएंगे।

नेशनल लोक अदालत आज, राजस्व न्यायालय, बिजली वितरण कंपनी और नगर निगम में भी होगा आयोजन, जिलेभर में कुल 17539 प्रकरणों में होगी सुनवाई
नेशनल लोक अदालत।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष अनुराधा शुक्ला के निर्देशानुसार 11 फरवरी को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत जिला न्यायालय रतलाम के अलावा, तहसील न्यायालय जावरा, सैलाना एवं आलोट, राजस्व न्यायालय, बिजली वितरण कंपनी, नगर पालिक निगम में भी आयोजित होगी। इनमें जिलेभर में कुल 17539 प्रकरण निराकरण के लिए प्रस्तुत होंगे।

उक्त लोक अदालत में समझौता योग्य सिविल एवं आपराधिक प्रकरण तथा बैंकों के ऋण वसूली प्रकरण, बीएसएनएल, सम्पत्ति कर एवं जलकर के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इसके लिए जिला मुख्यालय रतलाम में 18, जावरा में 9, आलोट में 7 तथा सैलाना में 3 सहित कुल 37 खण्डपीठों का गठन कर पीठासीन अधिकारी एवं सदस्यों को नामांकित किया गया है। साथ ही उक्त खण्डपीठों में श्रम न्यायालय तथा अध्यक्ष उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग की पृथक से खण्डपीठ गठित की गई है।

इन प्रकरणों में होगी सुनवाई

शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित समझौता योग्य 5323 प्रकरण तथा 12216 प्रीलिटिगेशन प्रकरण निराकरण के लिए प्रस्तुत होंगे। इनमें मोटर दुर्घटना, क्षतिपूर्ति दावा, धारा 138 एनआई एक्ट, पारिवारिक मामले, समझौता योग्य आपराधिक एवं सिविल मामलों को निराकरण हेतु प्रस्तुत किए जाएंगे। नागरिक शनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण करवा सकते हैं।