'टविजयोत्सव - 2K25' आज : NEET-2024 में चयनित 50 से अधिक भावी डॉक्टरों और उनके माता-पिता का होगा सम्मान, जानिए- कौन करने वाला है सम्मानित
डॉक्टर बन कर नर नारायण सेवा करने और चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए अग्रसर 50 विद्यार्थियों का रतलाम में आयोजित विजयोत्सव के तहत सम्मान किया जाएगा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । NEET-2024 चयनित हुए 50 से अधिक विद्यार्थियों का देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हुआ है। वे जल्द ही डॉक्टर बनेंगे और नर-नारयण की सेवा करेंगे। इन सफल होनहार विद्यार्थियों व भावी डॉक्टरों का 6 अप्रैल (रविवार) को अभिनंदन किया जाएगा। इस मौके पर उनके माता-पिता का भी सम्मान होगा जिन्होंने संघर्ष कर अपने बच्चों को इस मुकाम तक पहुंचाया।
यह जानकारी अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट की MD नीलिमा कुमावत ने दी। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा प्रति वर्ष भावी डॉक्टरों और उनके अभिभावकों का स्मान किया जाता है। इस सम्मान समारोह को विजयोत्सव का नाम दिया गया है। इस बार यह समारोह बरबड़ हनुमान मंदिर के पास जानकी मंडपम में होगा। मुख्य अतिथि डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी (कमिश्नर, आबकारी विभाग, रतलाम), डॉ. गोपाल यादव (अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रतलाम) होंगे। विशिष्ट अतिथि वैभव उपाध्याय (डीसीएमआई, रतलाम रेल मंडल) होंगे।
इनका विद्यार्थियों का होगा स्मान
दिव्यांशी परिहार पिता पवन परिहार (रतलाम), रिया पिता प्रकाश भूरिया (थांदला), चेतना पिता बालचंद्र डिंडोर (सैलाना), प्रतिभा पिता दिलीप पाटीदार (कारोदा, रतलाम), दिव्या पिता राजेंद्र पोरवाल (निम्बोद), प्रियंका पिता अविनेंद्र सिंह भाटी (रतलाम), रीतिका पिता गनु बाबेरिया (झाबुआ), जया पिता आनंद पाटीदार (उज्जैन), नंदनी पिता कनु सिंह चौहान (नीमच), नीलम पिता लक्ष्मण मुनिया (झाबुआ), सलोनी पिता अमृत रामजी मालवीय (कंचनखेड़ी), पायल पिता नागेश्वर डामोर (शिवगढ़), पायल पिता दिनेश डामोर (मेघनगर), प्राची पिता ईश्वरलाल यादव (आमला, बदनावर), पलक पिता भुवनेश्वर यादव (धामनियां), श्रेया पिता आशीष चौरसिया (रतलाम), रिद्धि पिता संतोष मूलेवा (पेटलावद), अंजलि पिता अरविंद कोठारी (मेघनगर), संदीप पिता दिनेश राठौड़ (रतलाम), प्रद्युम्न पिता राकेश कुमावत (रतलाम), संजय पिता अमृत डामर (सरवड़), निखिल पिता राजेश वर्मा (रतलाम), नीरज पिता छगनलाल झाबुआ), समेकित पिता तारेश जैन (प्रतापगढ़), प्रधान सिंह पिता तूफ़ान सिंह (उज्जैन), सुजल पिता कैलाश रायकवर (रतलाम), पीयूष पिता समर्थ धाकड़ (पिपलौदा), दक्ष पिता पारस पाटीदार (रतलाम), लाखन पिता कैलाशचंद्र परमार (राघवी, उज्जैन), भूमि पिता शैलेंद्र सिंह सिलावट (रतलाम), अदिति सिंह पिता अवधेश सिंह (महू), ख़ुशबू पिता शंकरलाल मईड़ा (थांदला), सलोमी पिता रमेश भूरिया (झाबुआ), शिवांगी पिता चेतन पड़ियार (बड़ावदा), रूमेजा़ पिता अनीश कुरैशी (रतलाम), महेश पिता प्रकाश गणावा (थांदला), धुम्मा पिता गंवा खड़िया (थांदला), अक्षा पिता अनीश कुरेशी (रतलाम)।