गुंडों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर सूर्यवंशी ने एक साथ 34 आरोपियों को किया जिला बदर, 1 वर्ष तक जिले में प्रवेश नहीं कर सकेंगे

रतलाम जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने 34 बदमाशों को जिला बदर किया है।

गुंडों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर सूर्यवंशी ने एक साथ 34 आरोपियों को किया जिला बदर, 1 वर्ष तक जिले में प्रवेश नहीं कर सकेंगे
34 बदमाश रतलाम से जिलाबदर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने एक साथ 34 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है। सभी अगले 1 साल तक जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

जिला दंडाधिकारी सूर्यवंशी ने जिला बदर का आदेश लोक शांति अपराधी गतिविधियों पर नियंत्रण सुरक्षा की दृष्टि से मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत जारी किया है। 1 वर्ष तक आरोपी रतलाम जिले की राजस्व सीमाओं सहित समीपवर्ती जिले उज्जैन, धार, आगर, झाबुआ, मंदसौर जिलों की राजस्व सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

जिला बदर किए गए आरोपी

माणकचौक थाना : साबिरदिलीप उर्फ कालू मसरूर खान, दीपक कसेरा।

दीनदयाल नगर थाना : सद्दाम उर्फ बोबढ़िया, दीपू उर्फ दीपक, गब्बू उर्फ रमन पटेल।

औद्योगिक क्षेत्र थाना : इरफान उर्फ टीनू, हेमंत उर्फ़ चच्चू पुरी।

शहर थाना जावरा : जितेंद्र उर्फ जैकी।

औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा : विष्णु उर्फ रजाक, जगदीश उर्फ देसिया।

थाना आलोट : गोवर्धन सिंहसुरेशवाहिद मोइन खान, सुनील उर्फ प्रभुलाल, धारासिंह फकीरा उर्फ फकीरचंद, कृष्णपाल सिंह, बद्रीलाल, कमलेश।

थाना सरवन : शंकर मेड़ा, हिम्मत निनामा।

थाना पिपलौदा : सलमान खान।

थाना बिलपांक : इरफान खान।

थाना ताल : राहुल सूर्यवंशी।

थाना बाजना : विश्वनाथ प्रताप सिंह।

थाना शिवगढ़ : नासिर खां।

थाना कालूखेड़ा : दिलावर खां।