गंभीर हादसा : भैंस टकराने से बाइक सवार जनशिक्षक और उनकी पत्नी गंभीर घायल, बेटी बाल-बाल बची, पत्नी को हादसे के 14 घंटे बाद भी नहीं आया होश

रतलाम में भैंस क टकराने से बाइक सवार जनशिक्षक व उनकी पत्नी घायल हो गए। घायलों का इलाज शासकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

गंभीर हादसा : भैंस टकराने से बाइक सवार जनशिक्षक और उनकी पत्नी गंभीर घायल, बेटी बाल-बाल बची, पत्नी को हादसे के 14 घंटे बाद भी नहीं आया होश
बाइक से भैंस टकराने से जनशिक्षक प्रेमसिंह दंडोतिया और उनकी पत्नी घायल।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के सैलाना क्षेत्र में गंभीर हादसा हो गया। एक जनशिक्षक की बाइक से भैंस टकरा गई। हादसे में जनशिक्षक, उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गए। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। शिक्षक सभी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरवन में पदस्थ जनशिक्षक प्रेमसिंह दंडोतिया, पत्नी और बेटी के साथ हादसा 6 मई (सोमवार) की शाम रतलाम से सरवन लौट रहे थे। रास्ते में मकोड़ियारुंडी गांव के पास अचानक भैंस उनकी बाइक के सामने आ गई और जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में जनशिक्षक प्रेमसिंह तथा उनकी पत्नी घायल हो गए। वहीं बेटी बाल-बाल बच गई।

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवगढ़ के जनशिक्षक आलोक कोठारी ने बताया कि हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ। जनिशिक्षक दंडोतिया व गंभीर घायल उनकी पत्नी को रतलाम के डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। दंडोतिया की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है जबकि उनकी पत्नी को हादसे के 15 घंटे बाद भी होश नहीं आया है।