जिला ओलंपियाड परीक्षा में चयनित 23 विद्यार्थियों को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने किया सम्मानित

जिला स्तरीय ओलपियाड परीक्षा के पुरस्कार सोमवार को कलेक्टर द्वारा प्रदान किए गए।

जिला ओलंपियाड परीक्षा में चयनित 23 विद्यार्थियों को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने किया सम्मानित
जिसा ओलंपियाड में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित करते कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी,समीप है प्रभारी डीपीसी लतीफ खान।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में चयनित जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के 23 विद्यार्थियों को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभागार में प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया। कलेक्टर ने सभी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतिभागियों से जीवन के भावी लक्ष्य पर चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में रामपुरिया की छात्रा भूमिका पिता पवनेंद्र सिंह रावत एवं सांगाखेड़ा की छात्रा पूजा कुंवर पिता प्रेमसिंह डोडिया ने तीन विषयों में जिले में स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर सूर्यवंशी ने उपस्थित पालकों एवम् शिक्षकों द्वारा बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की सराहना की। चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि आप और अच्छी मेहनत कर शिक्षा के क्षेत्र में जिले को गौरवान्वित करें।

कार्यक्रम में जिले के 8 प्राथमिक एवं 13 माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को ओलंपियाड प्रतियोगिता 2023 के चयनित होने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी डीपीसी लतीफ खान, एपीसी राजेश कुमार झा, बीआरसी विवेक नागर, राजीव लोचन कुशवाहा, बीएसी अजय बक्शी सहित शिक्षक और पालक उपस्थित रहे।