शपथ ग्रहण : परीक्षा कोई भी उत्तीर्ण कर सकता है, अच्छा व्यक्ति बनान आसान नहीं, समयबद्धता को आत्मसात करें तो हर क्षेत्र में सफल होंगे- ADM डॉ. शालिनी श्रीवास्तव

श्री गुरु तेगबहादुर एकेडमी रतलाम का छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ।

शपथ ग्रहण : परीक्षा कोई भी उत्तीर्ण कर सकता है, अच्छा व्यक्ति बनान आसान नहीं, समयबद्धता को आत्मसात करें तो हर क्षेत्र में सफल होंगे- ADM डॉ. शालिनी श्रीवास्तव
श्री गुरु तेगबहादुर एकेडमी रतलाम के छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न।

श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी के छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नई पीढ़ी पढ़ाई में बहुत मेहनत कर रही है जिससे उनका व्यक्तित्व निखर रहा है। शिक्षा व्यक्ति के जीवन के अंतिम समय तक साथ चलती है और व्यक्ति को जीने लायक बनाती है। परीक्षा कोई भी व्यक्ति उतीर्ण कर सकता है किंतु एक अच्छा व्यक्ति बनना आसान नहीं होता है। विद्यार्थियों को समय समयबद्धता को जीवन में आत्मसात करना चाहिए जिससे वो हर क्षेत्र में हमेशा सफल होंगे।

यह बात एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने कही। वे श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी के खालसा साभागृह में आयोजित एकेडमी के छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहीं थी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि एडीएम डॉ. श्रीवास्तव, समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग एवं सचिव अजीत छाबड़ा ने मां सरस्वती और श्री गुरु तेग बहादुर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना तथा शबद प्रस्तुत किया।

अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, उपाध्यक्ष हरजीत चावला, सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र वाधवा, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा, धर्मेंद्र सिंह गुरुदत्ता, प्राचार्य डॉ. रेखा शास्त्री, प्रधान अध्यापिका सुनीता तोमर, फहीम खान आदि ने किया। संचालन सीमा भाटी ने किया। आभार अजीत छाबड़ा ने माना।

इन्हों ने ली शपथ

समारोह में एकेडमी के हेड बॉय सूर्य प्रताप सिंह चौहान, हेड गर्ल वंशिका बौरासी, स्पोर्ट्स कैप्टन यश प्रताप सिंह गोयल व दिव्यांशी राठौर, कल्चरल कैप्टन अगम अग्निहोत्री व श्रेया अग्रवाल, अग्नि हाउस कैप्टन बेलूल बांसवाड़ा वाला व क्रिया गादिया, वाइस कैप्टन नमन तलोदिया व प्रनीति शक्तावत, आर्यभट्ट हाउस कैप्टन आदर्श सिंह सिसौदिया व यशस्विनी राठौर, वाइस कैप्टन सृष्टि सियार व  प्रथम पाल, भास्कर हाउस कैप्टन अर्णव शर्मा व सजल पाटीदार, वाइस कैप्टन जयवर्धन सिंह राजावत व अर्पिता राव, रोहिणी हाउस कैप्टन गुरविंदर सिंह सिद्धू व अंशिका गौर, वाइस कैप्टन दिव्येश मिश्रा व अन्वी लालन आदि ने पदभार ग्रहण कर पद की शपथ ली।