जनसंपर्क में छाया केसरिया साफा, जनता से लेकर कार्यकर्ता सब एक रंग में दिखे
भाजपा के महापौर प्रत्याशी को जनसंपर्क में लोगों का समर्थन मिल रहा है। लोग उनका अलग-अलग ढंग से स्वागत कर रहे हैं। सोमवार सो स्वागत के दौरान समर्थक केसरिया साफे में नजर आए।
शाम को वार्ड क्रमांक 18 में जनसंपर्क के दौरान अलग ही नजर आए क्षेत्रवासी, वार्ड क्रमांक 21 में भी हुआ जनसंपर्क
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भाजपा के जनसंपर्क में अब हर दिन अलग रंग नजर आने लगे हैं। पार्टी के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल और पार्षद प्रत्याशी जिस क्षेत्र में जा रहे हैं, वहां की जनता इनका अनूठे ढंग से स्वागत और सम्मान कर रही है। हर गली, मोहल्ले और वार्ड में मिल रहे भरपूर आशीर्वाद को पाकर प्रत्याशी भी खुश हैं।
महापौर और पार्षद प्रत्याशी के सोमवार शाम को वार्ड क्रमांक 18 में जनसंपर्क के दौरान अलग ही नजारा नजर आया। यहां जनसंपर्क में शामिल कई लोग केसरिया साफा पहने नजर आए। जनसंपर्क की शुरुआत वार्ड क्रमांक 21 की प्रत्याशी के साथ हुई। उक्त वार्ड में जनसंपर्क के बाद जब वार्ड 18 में जनसंपर्क शुरू हुआ तो यहां इसमें शामिल कई लोग केसरिया साफा बांधे नजर आए। जनसंपर्क में इस तरह से लोगों की मौजूदगी और क्षेत्र की जनता द्वारा किए गए स्वागत और सत्कार से दोनों ही प्रत्याशी खुश नजर आए। यहां भी महापौर प्रत्याशी पटेल ने वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया और बच्चों पर खूब प्यार बरसाया।
शाम को इन क्षेत्रों में किया जनसंपर्क - शाम को जनसंपर्क की शुरुआत सिलावटों का वास शीतलामाता मंदिर से होकर, चौड़ावास, हरिजन बस्ती, कांगसी मोहल्ला, गवली मोहल्ला, नया बस स्टैंड, अंबे चौक, टाटा नगर गली नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 तथा 8 में होते हुए शांति निकेतन, जैन मंदिर पर समापन हुआ।