बारिश का ऐसा कहर : अमरगढ़-पंचपिपलिया के बीच धंसे रेलवे ट्रैक को सुधारने का काम जारी, रेलवे बोर्ड सदस्य सुनकर सहित कई आला अधिकारी मौजूद
रतलाम रेल मंडल के अमरगढ़ पंचपिपलिया रेलखंड में ट्रैक धंसने से बाधित हुए रेलवे ट्रैक को सुधारने का काम जारी है। इससे कई ट्रेनों को परिवर्तित रूट से चलाना पड़ रहा है।
 
                                    एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लगातार भारी बारिश के कारण रतलाम रेल मंडल के रतलाम-गोधरा खंड में अमरगढ़-पंचपिपलिया स्टेशनों के मध्य रेलवे ट्रैक धंसने के कारण अवरुद्ध हुआ रेल यातायात अभी भी सामान्य नहीं हो सका है। इंजीनियरिंग विभाग प्रभावित हिस्से में रेलवे ट्रैक सुधारने का काम कर रहा है। स्थित का जायजा लेने रतलाम आए रेलवे बोर्ड के सदस्य (इन्फ्रा) आर. एन. सुनकर सहित रतलाम मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। ट्रेनों को बदले हुए रूट पर चलाया जा रहा है तो कुछ निरस्त भी करना पड़ी हैं।
(फोटो और वीडियो फोटो जर्नलिस्ट राकेश पोरवाल से साभार)
भारी बारिश के चलते रतलाम के अमरगढ़-पंचपिपलिया के बीच किलोमीटर 597/25-35 पर रेल लाइन के नीचे की गिट्टी और मिट्टी बह गई थी। इससे रेलवे ट्रैक का पैरामीटर बार-बार बदल रहा था। इसके चलते अप ट्रैक को सस्पेंड कर दिया गया था। रेलवे का इंजीनियर विभाग वरिष्ठ अधिकारियों की देख-रेख में नए सिरे से ट्रैक तैयार किया जा रहा है।

रिस्टोरेशन का कार्य सोमवार सुबह 11 बजे तक भी जारी थी। कार्य और स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार शाम को रतलाम आए रेलवे बोर्ड के सदस्य (इन्फ्रा) आर. एन. सुनकर ने अधिकारियों से चर्चा की। वे घटनास्थल पर स्वयं मौजूद रह कर ट्रैक दुरस्तीकरण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इधर, रतलाम स्टेशन पर सहायता केंद्र की भी स्थापना की गई है।

लगातार बारिश से हो रहा व्यवधान
रेलवे बोर्ड सदस्य सुनकर ने एसीएन टाइम्स को बताया कि लगातार बारिश होने के कारण ट्रैक दुरस्तीकरण में व्यवधान हो रहा है। इसके बावजूद अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैदी के साथ रेल यातायात सामान्य करने के लिए जुटे हैं। सुनकर ने बताया प्रयास किए जा रहे हैं कि जल्द से जल्द ट्रैक सही होकर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाए।

सुनकर के अनुसार लगातार भारी बारिश होने से ऐसी स्थिति कहीं भी निर्मित हो सकती है। फिर भी ऐसी स्थिति न बने यह देखा जा रहा है और इसके लिए जो भी संभव है, किया जाएगा। रेलवे बोर्ड सदस्य सुनकर ने दो दिन पूर्व पहाड़ से चट्टान के टुकड़े गिरने पर दर्शन सुपरफास्ट ट्रेन के चालक द्वारा दिए गए सूझ-बूझ को भी सराहा।

इन ट्रेनों को करना पड़ा डायवर्ट
- 17 सितम्बर, 2023 को दौंड से चली गाड़ी संख्या 22943 दौंड इंदौर एक्सप्रेस को कल्याण-खंडवा-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन होकर चलाया गया।
- 17 सितम्बर, 2023 को पुणे से चली गाड़ी संख्या 12939 पुणे जयपुर एक्सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर-जयपुर।
- 17 सितम्बर, 2023 को दौंड से चली गाड़ी संख्या 22193 दौंड ग्वालियर एक्सप्रेस वाया पनवेल-कल्याण-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना-ग्वालियर
- 17 सितम्बर, 2023 को ओखा से चली गाड़ी संख्या 15046 ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस वाया आनंद-वडोदरा-सूरत-जलगांव-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना
- 17 सितम्बर, 2023 को पुरी से चली गाड़ी संख्या 22910 पुरी वलसाड एक्सप्रेस वाया इटारसी-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्तान
- 17 सितम्बर, 2023 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चली गाड़ी संख्या 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया मक्सी-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्तान
- 17 सितम्बर, 2023 को हरिद्वार से चली गाड़ी संख्या हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया मक्सी-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्तान
- 17 सितम्बर, 2023 को लखनऊ से चली गाड़ी संख्या 20922 लखनऊ बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया मक्सी-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्तान
- 18 सितम्बर, 2023 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 19091 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस वाया भेस्तान-चलथान-जलगांव-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना
- 16 सितम्बर, 2023 को कोलाकाता से चली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-आसरवा
- 16 सितम्बर, 2023 को शालिमार से चली गाड़ी संख्या 22830 शालिमार भुज एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-चंदेरिया-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
- 17 सितम्बर, 2023 को जबलपुर से चली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-चंदेरिया-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
- 17 सितम्बर, 2023 को इंदौर से चली गाड़ी संख्या 20936 इंदौर गांधीधाम एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-आसरवा
- 17 सितम्बर, 2023 को अमृतसर से चली गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्तान
- 17 सितम्बर, 2023 को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस अपने प्रॉपर रूट से चलाई जा रही है। (पहले इसे डायवर्ट किया गया था)
वडोदरा रेल मंडल में भी व्यवधान
उधर, वडोदरा रेल मंडल के भरूच-अंकलेश्वर खंड में ब्रिज संख्या 502 पर वाटर लेवल खतरे के निशान के ऊपर होने के कारण रतलाम मंडल की भी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
निरस्त ट्रेनें
- 18 सितम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस।
- 18 सितम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 12925 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस।
 
        
    
    
    
    
        
 
                         Niraj Kumar Shukla
                                    Niraj Kumar Shukla                                 📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
       📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
         
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            