प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, विश्व में भारत का मान बढ़ा है- केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने गुरुवार को रतलाम जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने जिले के धामनोद तथा शिवगढ़ में आयोजित विकास तीर्थ कार्यक्रमों में शिरकत की।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। विश्व में भारत का मान बढ़ा है, विश्व पटल पर भारत की बात को गंभीरता से सुना जाता है। यह बात केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने जिले के धामनोद तथा शिवगढ़ में आयोजित विकास तीर्थ कार्यक्रमों में कहीं। इस अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना, रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अशोक पोरवाल, पूर्व विधायक मथुरालाल डामोर, बद्रीलाल चौधरी, प्रदीप पांडेय, एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड़ आदि उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण आज भारत का प्रभाव विश्व में बढ़ता जा रहा है। भारत अब दुनिया में सबसे तेज प्रगति करने वाला देश है। वर्ष 2014 में भारत की इकोनॉमी दुनिया में दसवें नंबर पर थी जबकि आज पांचवें नंबर पर है। शीघ्र ही जर्मनी, जापान को पीछे छोड़ तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनने वाले है। राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए बजट में 500 गुना वृद्धि हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के नौ वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के वर्ष हैं। केंद्र शासन में 80 करोड़ व्यक्तियों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया है। कोरोना काल में मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई है, नि:शुल्क शौचालय, उज्जवला गैस उपलब्ध कराई है।
रतलाम ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के लिए 25 करोड़ का प्रस्ताव भेजा
रतलाम सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। जिले से गुजर रहे 8 लेन एक्सप्रेस-वे से रतलाम ग्रामीण के किसानों को फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना महिलाओं के जीवन में खुशहाली लेकर आई है। शीघ्र ही इस योजना में 3 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। सांसद ने बताया कि रतलाम ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण हेतु 25 करोड़ रुपए के प्रस्ताव केंद्र को भेजे गए हैं, शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
से 6 घंटे में फसल पहुंच जाएगी राजस्थान, गुजरात व महाराष्ट्र- काश्यप
विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि रतलाम जिले से गुजर रहा 8 लेन एक्सप्रेस-वे विकास का महामार्ग है, इसके आसपास उद्योगों का जाल बिछाया जाएगा। इस मार्ग को पूर्ण गुणवत्ता के साथ बनाया गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी है। किसानों की फसलें अब मात्र 4 से 6 घंटे की अवधि में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के शहरों की मंडियों में आसानी से पहुंच सकेंगी। काश्यप ने कहा कि रतलाम जिले का नर्मदा के पानी के साथ-साथ माही के पानी की भी सौगात मिलेगी।
रतलाम ग्रामीण में विकसित होगा निवेश क्षेत्र- मकवाना
विधायक दिलीप मकवाना ने कहा कि रतलाम ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपए के काम हो रहे हैं। 8 लेन एक्सप्रेस-वे विकास की बड़ी सौगात है जो रतलाम ग्रामीण में 27 किलोमीटर लंबाई में बनाया गया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके आसपास भी निवेश क्षेत्र निर्माण किया जाएगा जो 15 हेक्टेयर में होगा। शीघ्र ही रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में निवेश क्षेत्र पर काम शुरू होगा। संचालन बाबूलाल कर्णधार द्वारा किया गया।