ऱॉयल हॉस्पिटल ने सुखेड़ा में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 130 लोगों की जांच कर इलाज किया, आरोग्यम सेवा समिति ने किया सहयोग

रॉयल हॉस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के संकल्प के तहत रतलाम के सुखेड़ा गांव शिविर लगाकर 130 लोगों का इलाज किया गया।

ऱॉयल हॉस्पिटल ने सुखेड़ा में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 130 लोगों की जांच कर इलाज किया, आरोग्यम सेवा समिति ने किया सहयोग
रतलाम के सुखेड़ा में रॉयल हॉस्पिटल द्वारा आयोजित शिविर में लोगों का परीक्षण करते डॉक्टर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रॉयल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर सालाखेड़ी द्वारा सुखेड़ा गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सुखेड़ा एवं आसपास के क्षेत्र के 130 रहवासियों ने उपस्थित होकर लाभ लिया। चार घन्टे के शिविर में सुखेड़ा एवं आसपास के ग्राम के रहवासियों का डॉक्टरों की टीम ने परीक्षण कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया।

स्वास्थ्य परीक्षण रॉयल हॉस्पिटल के डॉ. शमशुलॉहक, डॉ. आशिता ठाकुर व डॉ. रुकय्या बुरहानी ने किया। गंभीर मरीजों को एम्बुलेंस से लाया ग या। इसके अलावा ब्लड प्रेशर, शुगर, एसपीओ 2 की निःशुल्क जांच की गई। कोरोना महामारी को लेकर जागरूक किया गया। मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया। सफाई का महत्व भी बताया। 

शिविर का शुभारंभ सुखेड़ा की आरोग्यं सेवा समिति के सदस्यों ने किया। इसमें समिति के डॉ. वाई. पी. शर्मा, आदित्य शर्मा, सरपंच महावीर मेहता, मयंक मालाणी, नितिन राठी, हरीश गौड़, अक्षय राठौड़, चिमन सिंह, यश जैन, दीपक सोनी, प्रियंक मालाणी, यशवंत लोढ़ा, अंकित सेन, रोहित राठौर, प्रदीप झाला, आयुष जैन का आदि शामिल है।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में जनपद सदस्य अंजना प्रकाशचंद्र राठी, डॉ. आर. सी. वर्मा, डॉ. अरुण मालपानी, डॉ. अक्षय जैन, डॉ. मलिक, कैलाश सत्यार्थी के चिल्ड्रन फाउंडेशन की पूजा भाटी, रॉयल हॉस्पिटल के डॉ. सी. पी. जोशी, प्रशासक  दिनेश राजपुरोहित, सिस्टर करुणा डामोर, ऋतु सिसौदिया, उर्मिला पाटीदार, ड्रेसर जगदीश परमार, संजीत परिहार, दीपेंद्र शर्मा, योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।