जो कहा सो किया : रतलाम शहर के इन क्षेत्रों में 6 अक्टूबर से रोज होगा जलप्रदाय, विधायक चेतन्य काश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल के प्रयासों से हो सका संभव

रतलाम में रोज पानी देने की व्यवस्था पर अमल शुरू होने जा रहा है। फिलहाल यह व्यवस्था वार्ड क्रमांक 9, 11 एवं 12 के चयनित क्षेत्रों में होगी।

जो कहा सो किया : रतलाम शहर के इन क्षेत्रों में 6 अक्टूबर से रोज होगा जलप्रदाय, विधायक चेतन्य काश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल के प्रयासों से हो सका संभव
चेतन्य काश्यप (विधायक), प्रहलाद पटेल (महापौर)

4 करोड़ की लागत से धोलावाड़, मोरवानी व ऋतुराज सम्पवेल में लगी नई मोटरें

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । वादा वह करो जो पूरा हो सके। विधायक चेतन्य काश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल के प्रयासों से ऐसा ही एक वादा पूरा हो रहा है। कस्तूरबानगर की टंकी से वार्ड क्रमांक 9, 11 और 12 के चयनित इलाकों में अब रोज पानी सप्लाई होगा। चरणबद्ध तरीके से यह व्यवस्था शुक्रवार से लागू हो जाएगी। 

नगर निगम द्वारा प्रतिदिन जलप्रदाय करने हेतु प्रथम चरण में कस्तूरबा नगर टंकी से वार्ड क्रमांक 9, 11 एवं 12 के चयनित क्षेत्रों में प्रतिदिन पानी मिलने लगेगा। इसकी शुरुआत शुक्रवार को हो जाएगी। अभी इन क्षेत्रों में एक दिन के अंतराल पर पानी सप्लाई होता है।

बता दें कि, शहर में जलप्रदाय के मुख्य स्रोत धोलावड़, मोरवानी एवं ऋतुराज पम्पिंग हाउस पर करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से ज्यादा क्षमता वाले मोटर पंप भी स्थापित लग चुके हैं। इससे एक माह से शहर में जलप्रदाय हो रहा है।