चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर : कहीं प्रत्याशी की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र तो कहीं विजय तिलक कर दिया जीतने का आशीर्वाद

नगरीय निकाय चुनाव के तहत रतलाम शहर में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर : कहीं प्रत्याशी की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र तो कहीं विजय तिलक कर दिया जीतने का आशीर्वाद
रतलाम में चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चुनाव प्रचार का रंग शहर पर चढ़ने लगा है। कांग्रेस और भाजपा ने जहां अपने प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल करने के लिए हरसंभव कोशिश शुरू कर दी है। मुख्य मुकाबला भी इन्हीं दोनों में माना जा रहा है। हालांकि निर्दलीय और अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के प्रत्याशी भी मतदाताओं का समर्थन जुटाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। चुनाव में प्रचार की रोचकता बढ़ाने में लोग भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। कईं कोई प्रत्याशियों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध रहा है तो कोई पुष्पमाला पहना कर विजयी होने की कामना कर रहा है। 

किसी ने कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट की कलाई पर बांधी राखी तो किसी ने कहा- भैया, देखना आप ही जीतोगे

नगर निगम महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 32 एवं 34  में  जंनसम्पर्क किया। इस दौरान दोनों ही वार्ड के पार्षद प्रत्याशी और उनके समर्थक मौजूद रहे। महापौर प्रत्याशी मयंक जहां भी पहुंचते हैं वहां समर्थकों की टीम एक ही बात लोगों से कहती है कि आपका बेटा आपके द्वार आया है। यह वाक्य कांग्रेस के प्रचार अभियान का नारा बन गया है। समर्थक भी मयंक का स्वागत वैसे ही कर रहे हैं जैसे किसी विजय अभियान पर जा रहे अपने बेटे का करते हैं। ऐसे में पुष्पहार पहनाने के साथ ही आरती भी उतारी जा रही है।

सोमवार को कांग्रेस उम्मीदवार जाट का जनसंपर्क अभियान वार्ड क्रमांक 32  में पार्षद प्रत्याशी देवेंद्र राव वेराल (डॉक्टर)  तथा वार्ड क्रमांक 34 के  पार्षद उम्मीदवार  मोहन यादव (लड्डू) के साथ चला। ढोल-ढमाकों के साथ जिधर से भी प्रत्याशी गुजरे उनका फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। क्षेत्र में महिलाएं घरों के द्वार पर महापौर प्रत्याशी को विजय तिलक लगाने के लिए पूजन की थाली लिए खड़ी इंतजार कर रहीं थीं। मयंक व दोनों प्रत्याशियों ने कन्याओं के चरण छूकर आशीर्वाद लिया। कई जगह प्रत्याशियों के स्वागत के लिए स्वागत मंच भी बनाए गए थे।

जनसंपर्क के दौरान एक स्थान पर एक किशोरी ने प्रत्याशी जाट की कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर जीत का आशीर्वाद दिया तो एक स्थान पर मयंक कृष्ण बनी बालिका के साथ बच्चों की तरह खेलने ही लगे। यह देख सभी प्रफुल्लित हो उठे। 

कांग्रेसजन  जनसंपर्क के लिए डॉट की पुल इलाके में एकत्र हुए। यहां से  उम्मीदवार मयंक जाट और दोनों पार्षद प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क शुरू किया। यहां से डीआरएम ऑफिस, दो बत्ती चौराहा, फ्रीगंज, बोहरा मस्जिद, मनोहर गली, दिलबहार चौराहा, टीआईटी रोड, पालीवाल भवन, उजाला पैलेस, मकड़ावन गली, भूत बंगला मल्टी, गणेश मंदिर, बैंक कॉलोनी, झालानी कॉलोनी, गीता मंदिर, जैन धर्मशाला टीआईटी रोड होते हुए शिव मंदिर पहुंचे जहां जनसंपर्क समापन हुआ। 

जनसंपर्क में ये रहे शामिल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व विधायक पारस सकलेचा दादा’, जेम्स चाको, विनोद मिश्रा मामा, सलाम पहलवान (पूर्व पार्षद), जोएब आरिफ, विजय सिंह चौहान, ऋषि जयसवाल, मिक्की मुदगल, समीर चौबे, मुर्तजा स्टेशनवाला, तुलसी शर्मा, महेंद्र राव, मनोज मराठा, निसार मामानंदलाल जोशी, कैलाश शर्मा, राजेश भाटी, गोपाल शर्मा, संजय बरमेचा, रईस आदि मौजूद रहे। 

भाजपा प्रत्याशी पहलाद पटेल ने वार्ड क्रमांक 1, 2, 9 और 10 में किया महा जनसंपर्क, मतदाताओं ने किया विजय तिलक

भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 1, 2, 9 एवं 10 में जनंसपर्क किया। सुबह वार्ड क्रमांक 2 की प्रत्याशी रजनी गोठवाल और वार्ड 1 की प्रत्याशी कुंती दीक्षित के क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इसी तरह शाम को वार्ड क्रमांक 9 में पार्षद प्रत्याशी निशा पवन सोमानी व वार्ड 10 की अनीता हेमराज वसावा के साथ जनसंपर्क किया। प्रचार के दौरान चारों ही वार्डों के भाजपा के समर्थक मौजूद रहे। चारों वार्डों में प्रत्याशियों ने मतदाताओं से अपने लिए वोट मांगे। मतदाताओं ने जगह-जगह प्रत्याशियों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान महिलाओं व बुजुर्गों ने पटेल को विजय तिलक किया।

इन इलाकों में किया जनसंपर्क : वार्ड क्रमांक 2 में डाट की पुल से लक्ष्मणपुरा, सैलाना यार्ड से गांधी नगर चौराहे से लक्ष्मणपुरा व आसपास के क्षेत्र, वार्ड 1 में गांधी नगर मुख्य मार्ग, राधाकृष्ण मंदिर से करणधीर बडगोत्या के निवास वाली लाइन अन्य इलाकों और शिव मंदिर होते हुए यतेंद्र भारद्वाज के भवन पर समापन हुआ। इसी प्रकार शाम को जनसंपर्क ऑटो स्टैंड कस्तूरबा नगर से शुरू होकर शक्ति नगर, प्रियदर्शिनी नगर से मुख्य मार्ग होकर कल्पवृक्ष नगरकर्मचारी कॉलोनीस्नेह नगरमंगलमूर्तिसुयोग परिसरमुखर्जी नगर होते हुए विरियाखेड़ी आई माता मंदिर चौक पर समापन हुआ।

ये रहे उपस्थित पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, मंडल अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मौर्य, सोनू यादव, अनुज शर्मा, दिनेश शर्मा, विनोद यादव, दिनेश राठौड़, भगतसिंह भदौरिया, विवेक शर्मा, शेरू पठान, धर्मवीर सिंह, निर्विरोध निर्वाचित पार्षद शबाना खालिक खान, ज्योति खंडेलवाल, रेखा गौतम, अभय जैन, उपस्थित रहे।

वार्ड 23 में भाजपा प्रत्याशी को निर्दलीय प्रत्याशी आशीष पंडित ने दिया समर्थन

वार्ड 23 से निर्दलीय लड़ रहे आशीष पंडित ने विधायक चेतन्य काश्यप से चर्चा के बाद भाजपा प्रत्याशी अक्षय संघवी को समर्थन दे दिया। पंडित ने कहा भाजपा मेरा अभिमान है और भैयाजी मेरे नेता। मैं उनका कहना टाल नहीं सकता। इसलिए भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दे रहा हूं। पार्टी के पक्ष में कार्य करता रहूंगा। विधायक काश्यप ने कहा आशीष को भाजपा का योग्य एवं समर्पित कार्यकर्ता बताया। भाजपा, राष्ट्रवाद और नेतृत्व के प्रति समर्पण के साथ शहर के विकास व युवाओं के भविष्य के लिए भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का निर्णय स्वागत योग्य व अभिनंदनीय है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

सोमवार रात को विधायक काश्यप की उपस्थिति में वार्ड क्रं. 31 के कांग्रेस कार्यकर्ता साबिर डॉन एवं मोहम्मद ने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। विधायक काश्यप ने सभी का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया।