कार्यशाला : विद्यार्थियों को कौशल विकास संवर्धन एवं रोजगार के लिए प्रशिक्षण का महत्व बताया, सही दिशा में प्रयास करने की सीख भी दी
जिले के बाजना स्थित शासकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों को कौशल विकास संवर्धन एवं रोजगार संबंधी प्रशिक्षण देने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें वक्ताओं ने विद्यार्थियों को ऐसे प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शासकीय महाविद्यालय बाजना में कौशल विकास संवर्धन एवं रोजगार प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बाजना आईटीआई के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश कुल्हारे रहे। इस दौरान अतिथियों ने विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने के लिए सही दिशा में प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यशाला का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ. गोल्डी चुटेल के निर्देशन में किया गया। आरंभ में प्रो. गब्बरसिंह परमार ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि बाजना आईटीआई के प्राचार्य डॉ. कुल्हारे ने कौशल विकास बढ़ाने एवं रोजगार प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को किस दिशा में प्रयास करना चाहिए, इसकी जानकारी दी। प्रो. सुजीत कुमार चौहान ने आईटीआई में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों और पाठ्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को आईटीआई में भ्रमण के लिए भी आमंत्रित किया। इसके लिए महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने सहमति व्यक्त की। डॉ. रामनाथ सिंह राठौर ने भी रोजगार हेतु विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला का संयोजन डॉ. पुष्पराज सिंह ने जबकि संचालन डॉ. श्वेता व्यास ने किया।आभार प्रो. मीनाक्षी माली ने प्रदर्शित किया। आयोजन में प्रो सुरेंद्रकुमार सोनी, डॉ. सीमा शाहजी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सोहन खड़िया, प्रवीण जादव आदि का सहयोग रहा।