कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार मयंक जाट जनता के सुझावों के आधार पर बना रहे विकास का 'वचन-पत्र’

कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जनता का विश्वास जीतने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहते। उन्होंने जनता से सुझाव लेकर अपना संकल्प-पत्र तैयार करने की अनूठी पहल की है।

कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार मयंक जाट जनता के सुझावों के आधार पर बना रहे विकास का 'वचन-पत्र’
कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट को विजय तिलक करती एक बच्ची।

बड़ी संख्या में सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रहे सुझाव 

एसीएन टाइम्स @  रतलाम । रतलाम के इतिहास में संभवताः पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई उम्मीदवार अपना "वचन-पत्र" जनता से मिल रहे सुझावों के आधार पर बनवा रहा है। कांग्रेस महापौर उम्मीदवार मयंक जाट ने संकल्प लिया है कि वे रतलाम के विकास का वचन-पत्र जनता से ही तैयार करवाएंगे।  इसके लिए वे जनता से सीधे सुझाव ले रहे हैं। इसके आधार पर वे विकास का प्रस्तावित खाका तैयार कर जनता के बीच रखेंगे और रतलाम के चौमुखी विकास को गति देंगे। अभी तक उन्हें बड़ी संख्या में सुझाव सोशल मीडिया के माध्यम से मिल चुके हैं।  जाट ने कहा है कि जागरूक रतलामवासी की आवश्यकताओं और संकल्पना पर केन्द्रित विकास की परिकल्पना को साकार करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।  

महापौर प्रत्याशी जाट ने बताया कि अभी तक नगर निगम में भाजपा की पिछली परिषदों ने जनता को चुनावी घोषणा-पत्र में बड़े-बड़े वादे किए मगर हकीकत की धरातल पर उन्हें साकार करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। लोक लुभावन घोषणाओं के माध्यम से मतदाताओं को भ्रमित किया जाता आया है। इसलिए हमने तय किया है कि हम जनता को विकास के सब्जबाग दिखाने का विश्वासघात नहीं होने देंगे। जनता हमें जो सुझाव दे रही है उसके आधार पर रतलाम के विकास का ‘वचन-पत्र’ व एजेंडा तय किया जाएगा। जाट ने कहा है कि इसके लिए नगरवासी अपने सुझाव मेरे मोबाइल नम्बर 9039144299 पर वाट्सएप कर सकते हैं। 

वार्ड 4 और 5 में किया जनसंपर्क

निकाय चुनाव में वार्डवार अपने जनसंपर्क अभियान "आपका बेटा - आपके द्वार" के अंतर्गत कांग्रेस उम्मीदवार मयंक जाट गुरुवार को पटरी पार के बाहरी  क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 04  इंदिरा नगर क्षेत्र व वार्ड 05 विनोबा नगर क्षेत्र में मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, वरिष्ठ नेता विनोद मामा मिश्रा, प्रेमलता दवे, जेम्स चाको, राजकुमार जैन लाला सहित स्थानीय पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

5 घंटे से अधिक चला जनसंपर्क

जनसम्पर्क के दौरान बच्चों ने मयंक मामा के मस्तक पर तिलक लगाया तो बुजुर्गों ने माथे पर हाथ रखकर ‘बेटा विजयी भव’ का आशीर्वाद दिया। किशोरों और युवाओं ने भी उनके साथ सेल्फी लेकर मतदान का विश्वास दिलाया।  महापौर उम्मीदवार जाट के जनसंपर्क के लिए लोग सुबह से ही स्वागत के लिये इंतजार कर रहे थे। ढोल-ढमाके और आतिशबाजी के बीच उत्सवी वातावरण में दोनों ही वार्डों में करीब 5 साल जनसम्पर्क हुआ।

किसी झांसेबाज के चक्कर में नहीं आएंगे

जाट वार्ड 04 के इंदिरा नगर, डी.डी. नगर, विनोबा नगर, वार्ड 05 में विनोबा नगर पानी की टंकी, क्रिश्चिन कॉलोनी, महेश नगर, रेल नगर, गोपाल नगर, अम्बिका नगर एवं ग्लोबस कॉलोनी की जनता से रूबरू हुए। उन्होंने बताया शहर के बाहरी क्षेत्र की इन कॉलोनियो में मूलभूत सुविधाओं के लिए रहवासी वर्षों से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक आश्वासन ही मिले। रोजमर्रा की समस्याओं से तंग आ चुके हैं। रहवासियों ने कहा कि वे अब किसी झांसेबाज के चक्कर में नहीं आने वाले हैं। उन्होंने आमूलचूल परिवर्तन का मन बना लिया है।