बड़ी खबर ! BAC और CAC के लिए काउंसलिंग 15 दिसंबर को, जिला पंचायत CEO ने जारी किए आदेश, काउंसलिंग रुकवाने की साजिश हुई विफल
रतलाम जिले में लंबे समय से अटकी बीएसी और जनशिक्षकों की काउंसलिंग को लेकर जिला पंचायत सीईओ ने आदेश जारी कर दिया है। काउंसलिंग 15 दिसंबर को जिला पंचायत में होगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले में लंबे समय से अटकी विकासखंड अकादमिक समन्यवक (BAC) और जन शिक्षकों (CAC) की काउंसलिंग 15 दिसंबर को होगी। इसके लिए जिला पंचायत सीईओ वैशाली जैन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। इससे रिक्त पदों की पूर्ति होने के साथ ही उन पदों को भी 11 नए BAC और 97 CAC मिल जाएंगे। इनमें कई पद ऐसे हैं जिन पर 4 साल की प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी होने के बाद भी शिक्षक काबिज हैं।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैन (जिला शिक्षा केंद्र) द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के संचालक के पत्र क्रमांक / राशिके / स्था. / 2023 /6048 भोपाल, दिनांक 17-08-2023 में दिए गए निर्देशानुसार विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के पदों की पूर्ति की जाना है। इसके लिए समिति का गठन भी किया गया है। समिति में कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में संबंधित एसडीएम के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त, जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समन्यवक, डाइट के प्राचार्य और जिला शिक्षा केंद्र के सहायक परियोजना समन्वयक (अकादमिक) शामिल हैं।
विषय और वरीयता अनुसार होगी प्रतिनियुक्ति
आदेश में बताया गया है कि विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के पदों हेतु उच्च श्रेणी शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक / अध्यापकों की काउंसलिंग की जाकर प्रतिनियुक्ति पर लिया जाना है। प्रतिनियुक्ति विषयवार एवं विभागवार उच्च श्रेणी शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक / अध्यापक की प्रतीक्षा / वरीयता सूची अनुसार होगी।
15 दिसंबर को जिला पंचायत में होगी काउंसलिंग
उपरोक्त संदर्भ जिला परियोजना समन्वयक राजेश झा द्वारा जिले के सभी संकुल प्राचार्यों, जनशिक्षा केंद्र प्रभारियों, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूलों व शासकीय हाई स्कूलों को पत्र भेज कर काउंसलिंग की तारीख नियत होने की जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि काउंसलिंग 15 दिसंबर 2025 को दोपहर 1.00 बजे होगी। काउंसलिंग कलेक्टर द्वारा ली जाने वाली समय सीमा बैठक के पश्चात शुरू होगी।
11 बीएसी और 97 सीएसी की होगी प्रतिनियुक्ति
जिला परियोजना समन्वयक के अनुसार जिले में बीएसी और सीएसी के रिक्त पदों एवं चार वर्ष की प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी कर चुके बीएसी व जनशिक्षकों के स्थान पर नई प्रतिनियुक्ति की जानी है। इनमें 11 बीएसी के पद और 97 सीएसी के पद शामिल हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत माध्यमिक शिक्षकों के प्राप्त आवेदन पत्रों को लेकर दावे-आपत्ति हेतु सूची जारी की गई थी। इसके संदर्भ में प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम वरीयता सूची जारी की गई है। परियोजना समन्यवक ने कहा है कि सूची अनुसार अपने-अपने संकुल के इच्छुक माध्यमिक शिक्षकों को काउंसलिंग में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए सूचित करें। काउंसलिंग में सिर्फ वही अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता एवं नियुक्ति से संबंधित अभिलेख/दस्तावेज के साथ उपस्थित हों जो उक्त पदों पर सेवा देने के इच्छुक हैं।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की कोशिश को मिला बल
बीएसी और सीएसी की काउंसलिंग को लेकर मप्र आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे। इसके चलते ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई थी परंतु अधिकारियों के स्थानांतरण के चलते प्रक्रिया रुक गई थी। नए अधिकारियों के आने के बाद से संबंधित विभागों के कतिपय अधिकारी-कर्मचारी काउंसलिंग संबंधी फाइलों पर कुंडली मारकर बैठे थे। यही नहीं, कतिपय कर्मचारी संगठन भी काउंसलिंग को टालने या नहीं होने देने के प्रयास में लगे थे। इससे होने वाले नुकसान के चलते ही आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर मिशा सिंह और जिला पंचायत सीईओ वैशाली जैन से मिल काउंसलिंग करने की मांग की थी, जो अब पूरी होती नजर आ रही है।
काउंसलिंग का पत्र, रिक्त पद और चयन सूची में शामिल शिक्षकों के नाम जानने के लिए नीचे दी गई पीडीएफ डाउनलोड करें

📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
