रेल हादसा अपडेट : दर्शन सुफरफास्ट ट्रेन के आगे पहाड़ से गिरा बड़ा पत्थर, ...और फिर हो गया ऐसा, देखें लाइव वीडियो...

रतलाम रेल मंडल शनिवार सुबह फिर बड़ा हादसा हो गया। रतलाम-दाहोद रेलखंड पर ह. निजामुद्दीन से मिराज जा रही दर्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के सामने पत्थर गिरने से दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग अवरुद्ध हो गया।

रेल हादसा अपडेट : दर्शन सुफरफास्ट ट्रेन के आगे पहाड़ से गिरा बड़ा पत्थर, ...और फिर हो गया ऐसा, देखें लाइव वीडियो...
दुरंतो ट्रेन के नीचे फंसे पत्थर।

24 घंटे के भीतर रतलाम रेल मंडल में दूसरा बड़ा हादसा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा रेल हादसा हो गया। मंडल के अमरगढ़ – पंचपिलिया स्टेशन के बीच ट्रेन नंबर 12494 निजामुद्दीन-मिराज सुफरफास्ट ट्रेन के सामने पहाड़ से बड़ा पत्थर आ गिरा। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा रोका। हालांकि अचानक ब्रेक लगने से लगे झटके कारण इंजिन और पॉवर कार पटरी से उतर गया। सूचना मिलते ही रतलाम से दुर्घटना राहत ट्रेन और अमला घटनास्थल पर रवाना हो गया था। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

(सभी फोटो एवं वीडियो राकेश पोरवाल से साभार)

जानकारी के मुताबिक हादसा शनिवार सुबह करीब 6.45 बजे रतलाम-दाहोद रेलखंड पर हुआ। ट्रेन क्रमांक 12494 ह. निजामुद्दीन-मिराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस रतलाम से करीब 6.03 बजे रवाना हुई थी। यह पंच पिपलिया स्टेशन से करीब पांच किलोमीटर आगे बढ़ी थी कि पहाड़ से बड़ा पत्थर रेलवे ट्रैक पर इंजिन के आगे आ गिरा। चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इससे ट्रेन जोरदार झटके के साथ रुक गई। झटका इतनी जोर से लगा कि इंजिन और पॉवर कार पटरी से उतर गए। इससे दिल्ली मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई।

ट्रेन के रनिंग स्टाफ ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे के कंट्रोल रूम पर दी जिससे रहत दर और अमला हरकत में आ गया। रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया हादसे की जानकारी मिलते ही एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन, मेडिकल रिलीफ ट्रेन और इंजीनियरिंग विभाग का अमला घटनास्थल के लिए रवाना हो गया। सभी वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार राहत दल ने ट्रेन के नीचे फंसे पत्थर को निकालने के लिए मशक्कत शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक रेलवे ट्रैक को क्लियर करने का काम जारी था।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

हादसे के बाद रतलाम रेल मंडल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इसमें रतलाम का हेल्पलाइन नंबर 07412232382, दाहोद का 02673220112 एवं नागदा का 07366246909 है। इसके अलावा सूरत का 0261-2401796, वडोदरा का 0265-2225735 एवं वापी का हेल्पलाइन नंबर 912602462341 जारी किया गया है। यात्री और उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।