जावरा में सराफा दुकान से 5 करोड़ के आभूषण चोरी, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे के यहां हुई वारदात

जिले के जावरा में सराफा दुकान से चोर करीब 5 किलो सोना और 4 क्विंटल चांदी के आभूषण ले गए। पुलिस जांच कर रही है।

जावरा में सराफा दुकान से 5 करोड़ के आभूषण चोरी, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे के यहां हुई वारदात
जावरा के बजाजखाना स्थित कोठारी ज्वैलर्स जहां वारदात हुई।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के जावारा में एक सराफा दुकान से करीब 5 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी हो गई। वारदात मप्र के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे प्रकाश कोठारी की दुकान में हुई। जानकारी मिलते ही एएसपी राकेश कुमार खाखा और डॉग स्क्वॉड जावरा पहुंच गया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार जावरा शहर के बजाजखाना क्षेत्र में स्थित साराफा व्यापारी प्रकास कोठारी की शॉप कोठारी ज्वैलर्स में हुई। घंटाघर पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर स्थित शॉप पर चोर दुकान में घुसे और करीब 5 किलो सोने और चार क्विंटल चांदी के आभूषण चुरा ले गए। बताया जा रहा है कि चोरी हुए आभूषणों की कीमत तकरीब 5 करोड़ रुपए हैं। हालांकि अभी अधिकारिक रूप से इस बारे में किसी स्तर पर पुष्टि नहीं की गई है।

मकान के पीछे से घुसे चोर

बताया जा रहा है कि जिस मकान में यह दुकान स्थित है उसमें निर्माण कार्य चल रहा है। चोर मकान के पिछले हिस्से से पहुंचे। उन्होंने सब्बल की मदद से दरवाजे तोड़कर दुकान में दाखिल हुए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। आभूषण समेटने कर ले जाने के दौरान कई आभूषण रास्ते में ही गिर गए। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर तक को नहीं छोड़ा ताकि उनकी शिनाख्त न हो सके। 

सुबह पता चला वारदात का

सराफा व्यवसायी को वारदात की जानकारी शनिवार सुबह मिली। जानकारी मिलते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने तत्काल अमले को अलर्ट किया और एएसपी राकेश कुमार खाखा और डॉग स्क्वॉड को जावरा रवाना कर दिया। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द आरोपियों का पता लगाने का निर्देश दिया है।