सब बेबस : रतलाम में पलटी लापरवाही की स्कूल बस, ग्रामीणों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, क्रेन से उठाना पड़ी बस
रतलाम के बिलपांक क्षेत्र में बच्चों को ले जा रही एक निजी स्कूल की बस पलट गई। ग्रामीणों समझदारी से बड़ा हादसा टल गया। कुछ बच्चों को मामूली चोट आई।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के जमुनिया और गुलरीपाड़ा गांव के बीच बिलपांक स्थत न्यू किड्स पब्लिक स्कूल की बस पलट गई। ग्रामीणों ने बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद लेना पड़ी।
जिले में परिवहन विभाग की अनदेखी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। आंख मूंद कर बैठे विभाग के जिम्मेदारों के कारण अनफिट बसों सहित अन्य वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। ऐसी ही लापरवाही का एक उदाहरण मंगलवार सुबह देखने को मिला। बिलपांक के न्यू किड्स पब्लिक स्कूल की बस जमुनिया और गिलरीपाड़ा गांव के मध्य पलट गई। बस पलटते ही उसमें सवार बच्चों की चीख-पुकार मच गई। हादसा होते ही आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़े और बच्चों को बस में से बाहर निकाला। गमनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन कुछ बच्चों को मामूली चोटें जरूर आईं। बस पलटने की जानकारी मिलते ही बिलपांक थाने का अमला भी मौके पर पहुंच गया था। पुलिस ने ही क्रेन मंगवाकर बस को उठवाया।
यह भी देखें... ब्रेकिंग न्यूज : जनशिक्षक से मारपीट के आरोपी BRC विवेक नागर एवं कर्मचारी गोपाल शर्मा के निलंबन की तैयारी, आज जारी हो सकता है आदेश
बस की हालत को लेकर उठे सवाल
मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो स्कूल बस पुरानी है और उसकी हालत काफी खराब है। बस रोज की तरह मंगलवार को सुबह गांवों से बच्चों को स्कूल ले जा रही थी तभी हादसा हो गया। कहा जा रहा है कि हादसा बस को कच्चे रस्ते पर ले जाने के कारण भी हुआ। बताया जा रहा है कि अभिभावकों ने बस की हालत और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर आपत्ति भी दर्ज कराई है लेकिन जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं पड़ा। स्कूल प्रबंधन और परिवहन विभाग की अनदेखी के आगे अभिभावक बेबस हैं।