99 नव्वाणु यात्रा आराधकों की अनुमोदना की, गोशाला व जीव दया में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया
रतलाम में नव्वाणु यात्रा आरोधकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर गौसेवा की गई। गौसेवा और जीव दया करने वाला अभिनंदन भी किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने नव्वाणु यात्रा करने वाले आरोधकों की प्रशंसाकी और अनुमोदन की गई।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सुरेशचंद्र-राजमल डांगी परिवार ने बहुमान एवं गीतांजलि परिवार (मुंबई-रतलाम) द्वारा 99 नव्वाणु यात्रा आराधकों की अनुमोदना हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, पूर्व महापौर पारस सकलेचा, सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट, भाजपा नेता अशोक जैन लाला तथा कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा के आतिथ्य में जेएमडी सभागार में हुआ।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत विशाल डांगी व अमित डांगी ने किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि जप, तप तथा आराधना करने का सौभाग्य विरले लोगों को ही प्राप्त होता है। छोटे-छोटे बच्चों ने कम उम्र में यह कर दिखाया है। पूर्व महापौर पारस सकलेचा ने कहा कि कम उम्र में भक्ति भाव पैदा होना माता-पिता की प्रेरणा का प्रतिफल है। सोमिल नाहटा ने कहा कि रतलाम पुण्य धरा है जहां ऐसी पुण्य आत्माएं जन्म लेती हैं।
इनका किया सम्मान
कार्यक्रम में 99 से अधिक नवाणु यात्रा करने वाले ईशान, भव्य, लाभांशी, कुशाग्र, धनिशा सहित आराधकों को अतिथियों ने शॉल-श्रीफल तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। जीव मित्र परिवार ने सुरेशचंद्र-राजमल डांगी, विशाल डांगी, अमित डांगी का जीव दया तथा गौशाला के लिए सहयोग करने के लिए सम्मान किया गया। इस अवसर पर डांगी परिवार ने खेतलपुर स्थित गौशाला में गौ माताओं को केले, लाप्सी, रोटी, घास तथा मिष्ठान खिलाकर गौ सेवा की गई।
ये रहे मौजूद
इस दौरान प्रकाश लोढ़ा, सुरेशचंद्र डांगी, प्रमिला डांगी, विशाल डांगी, रुचिका डांगी, अनीता डांगी, अमित डांगी, इंदिरा डांगी, भंवरलाल डांगी, पारसमल डांगी, नवीन डांगी सहित अन्य नागरिक मौजूद थे। संचालन कीर्ति बड़जात्या ने किया। आभार विशाल डांगी ने माना।