बजरंग दल ने रावटी और रानीसिंग में किया रन फॉर हेल्थ का आयोजन, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी

बजरंग दल ने रावटी और रानीसिंग में किया रन फॉर हेल्थ का आयोजन, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी
विद्यार्थियों को समझाइश देते बजरंग दल के पदाधिकारी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बजरंग दल द्वारा रावटी प्रखंड एवं रानीसिंग में संस्कार सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत यहां "रन फॉर हेल्थ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना रहा। 

जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल के अनुसार रन फॉर हेल्थ के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। इसमें युवा, स्कूल के विद्यार्थियों व प्रखंड के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रखंड के पालक राहुल हाड़ा ने बताया कि नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर बजरंग दल द्वारा आयोजन किया जा राह है।

इसी तारतम्य में रन फॉर हेल्थ का आयोजन किया गया। इसमें जिला धर्म प्रसार परियोजना प्रमुख लालजी गुर्जर, प्रखंड अध्यक्ष चेनसिंह गुर्जर, प्रखंड संयोजक नीलेश गुर्जर, प्रखंड साप्ताहिक मिलन प्रमुख कमल डोडियार, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख सुमित कटारिया, प्रखंड सेवा प्रमुख संजय भाटी, जीतू बना सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रानीसिंग भी हुआ आयोजन

इसी प्रकार दोपहर में रावटी प्रखंड के ही रानीसिंग खंड में भी रन फॉर हेल्थ का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के युवा एवं बहिनें शामिल हुए। विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गहलोत, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख मोहित चौबे, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख मनोज सगरवंशी, प्रखंड पालक जिला सह संयोजक राहुल हाड़ा, जिला धर्म प्रसार परियोजना प्रमुख लालजी गुर्जर, प्रखंड संयोजक नीलेश गुर्जर प्रखंड, मठ मंदिर प्रमुख मोहन सिंह चौहान, कृष्णा सोनगरा आदि उपस्थित रहे।