सभी गांवों में बनेंगी लाड़ली बहना सेनाएं, बड़े गांवों में 21 और छोटे में 11 सदस्य होंगी- कलेक्टर सूर्यवंशी
रतलाम जिले के सभी गांवों में लाड़ली बहना सेना बनाई जाएगी। यह सेना बहनों के कल्याण के लिए बनने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागिता करेगी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राज्य सरकार द्वारा बहनों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और कार्यों पर निगरानी रखने के लिए लाड़ली बहना सेना की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। जिले के गांवों में लाड़ली बहना सेनाएं बनेंगी। बड़े गांवों में 21 सदस्य और छोटे गांवों में 11 सदस्य शामिल की जाएंगी।
यह जानकारी कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने दी। उन्होंने बताया विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य शासन ने अनेक कदम उठाए गए हैं। जहां विभिन्न संपत्तियां महिलाओं के नाम पर पंजीकृत हो रही हैं, वहीं बहनों के कल्याण के लिए कई अभिनव योजनाएं संचालित हैं। लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करने से प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण में और अभिवृद्धि हुई है। योजना से मिलने वाली राशि से महिलाओं को छोटे-छोटे खर्चों के लिए अन्य परिजन पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।