भारतीय सिंधु सभा ने किया मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी का अभिनंदन, मानव अधिकारों पर हुई चर्चा
मानव अधिकार आयोग मप्र के अध्यक्ष मनोहर ममताने के रतलाम आगमन पर भारतीय सिंधु सभा द्वारा उनका स्वागता एवं अभिनंदन किया गया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी का रतलाम आगमन हुआ। उनका यहां भारतीय सिंधु सभा द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस मौके पर ममतानी ने मानव अधिकारों और आयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मानव अधिकारों के लिए आवाज उठाने की अपील की।
सर्वप्रथम भारतीय सिंधु सभा द्वारा आयोयजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ममतानी के अलावा मंच पर नरेन्द्र ममतानी, फत्तूमलजी धनवानी भी मौजूद रहे। सर्वप्रथम युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने अतिथियों का स्वागत किया कर मुख्य अतिथि ममतानी का परिचय दिया।
इसके बाद समाजजन ने ममतानी का साफा बांधकर और शाल, श्रीफल व स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन राजू मलकानी ने और आशीर्वचन आध्यात्मिक गुरु श्री भवानीशंकर शर्मा द्वारा दिए गए। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष आर. के. सतवानी ने समाज की गतिविधियों की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि ममतानी ने मानव अधिकार आयोग की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने मानव अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी भी दी। ममतानी ने समाजजन के विभिन्न प्रश्नों के भी उत्तर भी दिए। संचालन भारतीय सिंधु सभा के महामंत्री हरीश करनानी ने किया गया। आभार भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के अध्यक्ष संतोष लालवानी ने माना।