विक्रम कीर्ति मंदिर तथा पुरातत्व एवं पांडुलिपि संग्रहालय उन्नयन के लिए भूमिपूजन व शिलान्यास 18 जनवरी को, 18 से 24 जनवरी तक की परीक्षाएं स्थगित

विक्रम विश्विद्यालय उज्जैन के विक्रम कीर्ति मंदिर व पुरातत्व एवं पांडुलिपि संग्रहालय का उन्नयन होगा। इसका भूमिपूजन व शिलान्यास मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल 18 जनवरी को करेंगे।

विक्रम कीर्ति मंदिर तथा पुरातत्व एवं पांडुलिपि संग्रहालय उन्नयन के लिए भूमिपूजन व शिलान्यास 18 जनवरी को, 18 से 24 जनवरी तक की परीक्षाएं स्थगित
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन।

एसीएन टाइम्स @ उज्जैन । विक्रम विश्विद्यालय उज्जैन के विक्रम कीर्ति मंदिर, पुरातत्व एवं पांडुलिपि संग्रहालय का उन्नयन किया जा रहा है। यह कार्य उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहयोग से होगा। इसका भूमिपूजन और शिलान्यास 18 जनवरी को होगा।

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक ने बताया समारोह विक्रम कीर्ति मंदिर में दोपहर 12 बजे होगा। मुख्य अतिथि मप्र के राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल होंगे। अध्यक्षता मप्र शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। विशिष्ट अतिथि उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरौदिया, उज्जैन उत्तर के विधायक पारसचंद्र जैन, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव तथा विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अकिलेश कुमार पांडेय होंगे।

यह भी देखें... विक्रम विश्वविद्यालय की 17 से 24 जनवरी तक होने वाली सभी स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं स्थगित

विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र शर्मा ने बताया राज्यपाल पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में उज्जैन शिक्षा समागम कार्यक्रम भी आयोजित होगा। यह आयोजन भी 18 जनवरी को होगा। इसके चलते अध्ययनशालाओं में इस दिन होने वाली समस्त परीक्षाएं स्थगित रने के आदेश कुलपति ने दिए हैं।